बेतिया(प.चं.) :: व्यवसाई से २० लाख की ठगी का मामला हुआ उजागर, मुकदमा दर्ज

शहाबुद्दीन अहमद, कुुशीनगर केसरी, बेतिया पश्चिम चंपारण, बिहार। स्थानीय नगर थाना क्षेत्र के छोटा रमला के गल्ला व्यवसाई नीरज कुमार जायसवाल से 20 लाख की ठगी के मामले में मुजफ्फरपुर के सुरेंद्र सिंह के विरूद्ध एफ आई आर दर्ज की गई है।


इस संबंध में थानाध्यक्ष शशिभूषण ठाकुर ने बताया कि सुरेंद्र सिंह के विरुद्ध में पूर्व में भी एफ आई आर दर्ज हुई थी, व्यवसाई से ठगी के मामले में छानबीन शुरू कर दी गई है, प्राथमिकी में व्यवसाई ने बताया है कि सुंदर सिंह से व्यवसाय के सिलसिले में पूर्व से जान पहचान थी, उसने व्यवसाई को विश्वास में लेकर इलाके में दुकान लेकर व्यवसाय करने पर ज्यादा मुनाफा होगा, इसी संबंध में मुजफ्फरपुर के लिए दुकान व गोदाम लेने की मांग रखी, व्यवसाई ने ₹२०लाख दिया। ₹20लाख लेने के बाद व्यवसाई ने दुकान और गोदाम देने से इंकार कर दिया। इसके बाद व्यवसाई ने अपना पैसा मांगा तो आरोपी बहाना बना करना शुरू कर दिया शंका होने पर नीरज जायसवाल ने पैसे की वसूली के लिए अपने अधिवक्ता के माध्यम से सुरेंद्र सिंह को वकालतनामा नोटिस भेजा है। इस तरह धोखाधड़ी की घटना व्यवसायियों के अंदर प्रतिदिन सुनने को मिल रही है मगर पुलिस प्रशासन है कि मूकदर्शक बनकर व्यवसाय के साथ न्याय करने में सक्षम नहीं हो पा रही है।


Popular posts
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: ऐतिहासिक शिक्षक आंदोलन का अपमानजनक एवम दुःखद अंत : प्रो रणजीत
Image
कुशीनगर :: महिला फुटबाल प्रतियोगिता का पहला मैच मैरवां व सिवान के बीच खेला गया, सिवान की टीम 3-1 से बिजयी हुई
Image
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: चोरों ने घर व साइकिल की दुकान का ताला तोड़कर लाखों के सामान उड़ाए, मुकदमा दर्ज
कुशीनगर :: भूमि के झगड़े को लेकर एक अधेड़ को पीटकर उतारा मौत के घाट, केस दर्ज, चार हिरासत में
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: महिला चिकित्सक व उनके कर्मी द्वारा पत्रकार के साथ किया गया दुर्व्यवहार, संघ से पत्रकार ने की विधि सम्मत कार्यवाही की लगाई गुहार