बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: चाइल्ड लाइन में मनाया गया दोस्ती सप्ताह : ममता झा

शहाबुद्दीन अहमद, कुशीनगर केसरी, बेतिया(प.चं.) बिहार। चाइल्डलाइन में दोस्ती सप्ताह का कार्यक्रम चलाया गया इसकी शुरुआत तो बाल दिवस के अवसर पर ही की गई थी कार्यक्रम में सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक ममता झा ने कहा कि कोई भी बच्चा कहीं पर किसी भी मुसीबत में हो तो तुरंत चाइल्डलाइन से संपर्क कर उसने रखने की व्यवस्था की गई है तथा तत्काल सहायता उपलब्ध कराई जाती है।


गौरतलब है कि चाइल्डलाइन बेतिया के जिला समन्वयक को सुनील कुमार ने बताया कि सभी लोग मिलकर बाल श्रम एवं बाल विवाह को रोकने में चाइल्ड लाइन की मदद कर सकते हैं। बाल गिरी के अधीक्षक को कृष्ण कुमार गुप्ता ने बताया कि बाल हित में जुड़े जिले में जितनी भी संस्थाएं कार्य कर रही हैं उन सभी संस्थाओं को एक दूसरे का सहयोग करते रहना चाहिए ताकि यदि कहीं पर उनकी पहुंच नहीं हो पा रही है तो उस स्थिति में भी एक संस्था के सहयोग लेते हुए बच्चों की सहायता उपलब्ध कराई जा सके इस अवसर पर अल्फ्रेड संतोष रेखा रोशन आरा गीत व प्रदीप पाठक भी मौजूद थे। चाइल्ड लाइन में बच्चों की सुरक्षा स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा का बेहतर इंतजाम रहता है ताकि इस में रहने वाले बच्चों को हर प्रकार से संवारा -सजाया जा सके, तथा इनके जीवन में हर मोड़ पर सुरक्षा प्रदान करने और जीवन यापन की रास्ता को मार्ग प्रशस्त किया जा सके, इसी कारण बस भूले भटके बच्चों को रास्ता दिखाने का काम चाइल्डलाइन के द्वारा किया जाता है, जो एक सामाजिक सुरक्षा ,स्वास्थ्य के माध्यम से इसके देखरेख की जाती है तथा सरकार के द्वारा भी इसपर निगाह रखी जाती है।


Popular posts
कुशीनगर :: भूमि के झगड़े को लेकर एक अधेड़ को पीटकर उतारा मौत के घाट, केस दर्ज, चार हिरासत में
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: महिला चिकित्सक व उनके कर्मी द्वारा पत्रकार के साथ किया गया दुर्व्यवहार, संघ से पत्रकार ने की विधि सम्मत कार्यवाही की लगाई गुहार
बेतिया(प.चं.) :: बाइक और साइकिल की टक्कर में एक युवक की घटनास्थल पर ही मृत्यु
Image
कुशीनगर :: महिला फुटबाल प्रतियोगिता का पहला मैच मैरवां व सिवान के बीच खेला गया, सिवान की टीम 3-1 से बिजयी हुई
Image
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: ऐतिहासिक शिक्षक आंदोलन का अपमानजनक एवम दुःखद अंत : प्रो रणजीत
Image