बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: चाइल्ड लाइन में मनाया गया दोस्ती सप्ताह : ममता झा

शहाबुद्दीन अहमद, कुशीनगर केसरी, बेतिया(प.चं.) बिहार। चाइल्डलाइन में दोस्ती सप्ताह का कार्यक्रम चलाया गया इसकी शुरुआत तो बाल दिवस के अवसर पर ही की गई थी कार्यक्रम में सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक ममता झा ने कहा कि कोई भी बच्चा कहीं पर किसी भी मुसीबत में हो तो तुरंत चाइल्डलाइन से संपर्क कर उसने रखने की व्यवस्था की गई है तथा तत्काल सहायता उपलब्ध कराई जाती है।


गौरतलब है कि चाइल्डलाइन बेतिया के जिला समन्वयक को सुनील कुमार ने बताया कि सभी लोग मिलकर बाल श्रम एवं बाल विवाह को रोकने में चाइल्ड लाइन की मदद कर सकते हैं। बाल गिरी के अधीक्षक को कृष्ण कुमार गुप्ता ने बताया कि बाल हित में जुड़े जिले में जितनी भी संस्थाएं कार्य कर रही हैं उन सभी संस्थाओं को एक दूसरे का सहयोग करते रहना चाहिए ताकि यदि कहीं पर उनकी पहुंच नहीं हो पा रही है तो उस स्थिति में भी एक संस्था के सहयोग लेते हुए बच्चों की सहायता उपलब्ध कराई जा सके इस अवसर पर अल्फ्रेड संतोष रेखा रोशन आरा गीत व प्रदीप पाठक भी मौजूद थे। चाइल्ड लाइन में बच्चों की सुरक्षा स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा का बेहतर इंतजाम रहता है ताकि इस में रहने वाले बच्चों को हर प्रकार से संवारा -सजाया जा सके, तथा इनके जीवन में हर मोड़ पर सुरक्षा प्रदान करने और जीवन यापन की रास्ता को मार्ग प्रशस्त किया जा सके, इसी कारण बस भूले भटके बच्चों को रास्ता दिखाने का काम चाइल्डलाइन के द्वारा किया जाता है, जो एक सामाजिक सुरक्षा ,स्वास्थ्य के माध्यम से इसके देखरेख की जाती है तथा सरकार के द्वारा भी इसपर निगाह रखी जाती है।


Popular posts
कुशीनगर :: भूमि के झगड़े को लेकर एक अधेड़ को पीटकर उतारा मौत के घाट, केस दर्ज, चार हिरासत में
बेतिया (प.चं.) :: 108 वी बिहार दिवस के अवसर पर बिहार के अमर विभूतियों ,शहीदों एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को दी गई श्रद्धांजलि
Image
रांची(झारखंड) :: रंगदारी मांगने वाले पांडेय गिरोह का गुर्गा धराया, हथियार जब्‍त
Image
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: चोरों ने घर व साइकिल की दुकान का ताला तोड़कर लाखों के सामान उड़ाए, मुकदमा दर्ज
कुशीनगर :: रिपोर्ट के बारे में पूछने गए गुण्डागर्दी करते हुए डाक्टर ने परिजन को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, मुकदमा नहीं हुआ दर्ज, पीड़ित हुआ न्याय से वंचित
Image