बेतिया(पश्चिम चंपारण) : लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के वेतन पर लगी रोक : जिला पदाधिकारी

शहाबुद्दीन अहमद, कुशीनगर केसरी, बेतिया, बिहार। अनाधिकृत रूप से मुख्यालय से गायब रहने पर, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी सुधारानी के वेतन पर जिला पदाधिकारी ने रोक लगा दी है।


जिला पदाधिकारी डॉ नीलेश रामचंद्र देवरे ने बताया कि इनकी अनधिकृत रूप से गायब होने पर इसे गंभीरता से लेते हुए तत्काल प्रभाव से उनके वेतन भुगतान पर रोक लगा दिया गया है, साथ ही स्पष्टीकरण तलब किया गया है, स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं होने पर विभागीय कार्रवाई की बात कही गई है। डीएम ने बताया कि अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, सुधारानी को जिला अवर निबंधक के कार्यों के लिए 31 अक्टूबर को प्राधिकृत किया गया था, नगर 4 नवंबर को आवश्यक कार्य पड़ जाने के कारण खोजा गया, खोजने के क्रम में यह बात सामने आई कि  पदाधिकारी, मुख्यालय से गायब पाई गई हैं, उनके द्वारा किसी प्रकार की कोई लिखित या मौखिक सूचना और अनुमति नहीं होने के कारण, जिला पदाधिकारी रामचंद्र देव रे ने इसी मामले को गंभीरता से लेते हुए वेतन भुगतान पर अगले आदेश तक रोक लगा दिया है।