बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: मठिया गांव में पटना के ठेकेदार की संदिग्ध स्थिति में हत्या

शहाबुद्दीन अहमद, कुुशीनगर केसरी, बेतिया पश्चिम चंपारण, बिहार। पटना के एक ठेकेदार सोनू दुबे का पटना से लौरीया आने के क्रम में मठिया गांव में संदिग्ध स्थिति में हत्या करने की समाचार प्राप्त हुआ है।


बता दें कि लौरिया थाना अंतर्गत जमुनिया बर्ती टोला गांव निवासी सोनू दुबे , पटना में ठेकेदारी करते हैं ,कल रात जय माता दी बस से पटना से लोरिया का टिकट लेकर चले, परंतु घर नहीं पहुंचे, और जब परिजनों ने उनके मोबाइल पर संपर्क किया तो उनका मोबाइल लोरिया पुलिस ने उठाया और उनके साथ कोई घटना होने की बात कह कर लौरिया थाना आने की बात कही ,और जब परिजन लौरिया थाना पहुंचे तो पुलिस ने सोनू दुबे की बेतिया रेफर करने की बात बताई और सोनू के मठिया गांव में सड़क किनारे पड़े होने की बात बताई ,जब परिजन बेतिया गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज बेतिया पहुंचे तो सोनू दुबे को मृत पाया ,मृतक के नाम, कान से रक्त स्राव दिखाई पड़ा था, जिसके वजह से मामलापूरी तौर पर संदिग्ध प्रतीत हो रहा है, यह पता नहीं चल पा रहा है कि सड़क दुर्घटना है या फिर हत्या, पुलिस जांच का विषय बना हुआ है। पुलिस फिलहाल मृतक का पोस्टमार्टम करा रही है और अपनी जांच आगे शुरू कर रही है, परिजन हत्या कर सोनू दुबे को फेंकने का आरोप लगा रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस अभी कुछ कहने से कतरा रही है ,मगर पुलिस के द्वारा बयान दिया गया है वह कहां तक सच साबित होता है, यह जांच उपरांत ही सही पता चल पाएगा, अन्नेयथा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर वस्तु स्थिति की सही जानकारी मिल पाएगी।


Popular posts
मोतिहारी :: कुख्यात टुन्ना सिंह और राहुल सिंह की मोतिहारी कोर्ट में पेशी
रांची(झारखंड) :: रंगदारी मांगने वाले पांडेय गिरोह का गुर्गा धराया, हथियार जब्‍त
Image
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: चोरों ने घर व साइकिल की दुकान का ताला तोड़कर लाखों के सामान उड़ाए, मुकदमा दर्ज
मिर्जापुर :: अपर आयुक्त ने कमिश्नरी में दिलाई शपथ
कुशीनगर :: गोरखपुर -फैजाबाद खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण हेतु दावे/आपत्तियां प्राप्त करने की निर्धारित अंतिम तिथि 26 दिसंबर 2019 को आगे बढाते हुए संशोधित कार्यक्रम किया गया निर्धारित
Image