बेतिया :: राष्ट्रीय संगोष्ठी में अंतर्राष्ट्रीय पीस एंबेस्डर सह सचिव सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन करेंगे शिकरत

शहाबुद्दीन अहमद, कुुशीनगर केसरी, बेतिया पश्चिम चंपारण, बिहार। कला, संस्कृति एवं युवा विभाग (संग्रहालय निदेशालय) महाराजाधिराज लक्ष्मीश्वर संग्रहालय दरभंगा, मैथिली साहित्य संस्थान एवं इंटेक पटना, दरभंगा द्वारा संयुक्त रूप से 24 नवंबर 2019 को आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी" दरभंगा के स्वतंत्रता सेनानी" विषयक राष्ट्रीय संगोष्ठी में बेतिया पश्चिम चंपारण से अंतर्राष्ट्रीय पीस एंबेस्डर सह सचिव सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन डॉ0 एजाज अहमद शिरकत करेंगे! कला संस्कृति एवं युवा विभाग( संग्रहालय निदेशालय) महाराजाधिराज लक्ष्मीश्वर सिंह संग्रहालय के निदेशक डॉ0 शिवकुमार मिश्र द्वारा श्री एजाज अहमद को निमंत्रण पत्र भेजा गया है! इस ऐतिहासिक अवसर पर देश के विभिन्न प्रांतों से जाने-माने गांधीवादी चिंतक एवं विचारक शिरकत कर रहे हैं। इस अवसर पर बेतिया पश्चिम चंपारण से अंतरराष्ट्रीय पीस एंबेस्डर सह सचिव सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन डॉ एजाज अहमद, बिहार विश्वविद्यालय के इतिहास विभाग के शोधार्थी शाहनवाज अली एवं स्वच्छ भारत मिशन के ब्रांड एंबेसडर नीरज गुप्ता अपना शोध पत्र प्रस्तुत करेंगे! इस अवसर पर श्री एजाज अहमद राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं कस्तूरबा गांधी150 वी जन्म शताब्दी पर स्वच्छताग्रह चंपारण एवं मिथिला के स्वतंत्रता सेनानियों पर अपना शोध पत्र प्रस्तुत करेंगे!