छपरा :: मिशन इंद्रधनुष अभियान को लेकर निकाली जागरूकता रैली को डीआईओ ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

• जिले में 2 दिसंबर से चलेगा अभियान • छह प्रखंडों में चलेगा सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान।


विजय कुमार शर्मा, कुशीनगर केसरी/केके न्यूज 24, बिहार, छपरा(२९ नवंबर)। सघन मिशन इंद्रधनुष 2.0 अभियान को लेकर सदर अस्पताल परिसर से एएनएम स्कूल छात्राओं ने जागरूकता रैली निकाली। रैली को उपाधीक्षक डॉ. दीपक कुमार व डीआईओ डॉ. वीके चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली सदर अस्पताल से निकलकर डाक बंगला रोड, थाना चौक, नगरपालिका चौक, श्रीनंदन पथ रोड,बस स्टैंड दरोगा राय चौक होते हुए पुन: सदर अस्पताल पहुंच कर समाप्त हो गया। इस दौरान छात्राओं के द्वारा लोगों को जागरूक करने के लिए नारे लगाये गये। पांच साल सात बार, छूटे ना टीका एक भी बार जैसे नारे लगाये गये।


इस अवसर पर डीआई डॉ. वीके चौधरी ने कहा कि अब नियमित टीकाकरण से वंचित बच्चों एवं गर्भवती माताओं को भी प्रतिरक्षित किया जायेगा। इसके लिए सघन मिशन इंद्र्धनुष-2.0 की शुरुआत होगी। सघन मिशन इंद्र्धनुष के तहत चार चरणों में नियमित प्रतिरक्षण में छूटे हुये बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा। प्रथम चरण 2 दिसंबर, दूसरा चरण 2 जनवरी 2020, तीसरा चरण 3 फरवरी 2020 एवं चौथा चरण 2 मार्च 2020 से प्रारम्भ होगा। इस अवसर पर जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. वीके चौधरी, यूनिसेफ के एसएमसी आरती त्रिपाठी, हेल्थ मैनेजर राजेश्वर प्रसाद, रवि कुमार, सुबोध व एएनएम स्कूल की सभी छात्राएं शामिल थी।डीआईओ डॉ. वीके चौधरी ने बताया जिले के छह ऐसे प्रखंडों को चिन्हित किया गया है जहां पर टीकाकरण का लक्ष्य 80 प्रतिशत से कम है। जिसमें परसा, लहलादपुर, पानापुर, मढौरा, मांझी, मशरख को शामिल किया गया है। जहां पर सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान चलाया जायेगा। यूनिसेफ के जिला समन्वयक आरती त्रिपाठी ने कहा सभी चिकित्साकर्मी फिल्ड विजिट कर समन्वय स्थापित करेंगे। गांव मुखिया, जनप्रतिनिधि से समन्वय स्थापित करना है। साथ प्रचार-प्रसार के लिए बैनर पोस्टर के माध्यम से लोगों को जागरूक करेंगे।