धनबाद :: पेटीएम एप्प का फर्जी लिंक भेजकर खाते से पैसे उड़ाने वाले चार साइबर अपराधी गिरफ्तार

डेस्क, कुशीनगर केसरी, धनबाद, झारखंड। अगर आप पैसे के लेनदेन में ऑनलाइन पेमेंट एप्प पेटीएम का इस्तेमाल करते है तो थोडा सावधान हो जाईये ये खबर आपके के लिए है। क्योंकि धनबाद पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का खुलासा किया है जो पेटीएम् का फर्जी लिंक भेजकर उनके खाते से पैसे उड़ाते है। धनबाद पुलिस के वरीय पदाधिकारी को मिली गुप्त सुचना पर टुंडी थाना के संग्रामडीह गाँव के उत्तर पश्चिम में स्थित भेलपहरी जंगल में छापामारी करने चार साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया। जिनके पास से कई एटीएम कार्ड सहित कई सामान बरामद किया गया।


धनबाद के ग्रामीण एसपी अमित रेनू ने प्रेस कांफ्रेंस कर पत्रकारों को दी. उन्होंने बताया ये अपराधी पेटीएम् का फर्जी लिंक बनाकर उसके धारक को भेजकर कैश बैक और केवाईसी के नाम पर अपना शिकार बनाते थे. पेटीएम् के फर्जी लिंक को डॉल्फिन ब्राउसर में पेस्ट कर जितने भी लोग उस लिंक में यूजर पासवर्ड और आईडी अंकित करते थे उसकी जानकारी टेक्स्ट फ़ाइल के रूप में इन्हें प्राप्त हो जाती थी. फिर ये अपराधी उस पेटीएम अकाउंट में लॉगइन कर राशि को अन्यत्र ट्रांसफर कर देते थे. फिर अभियुक्तों के पास से बरामद यूनियन बैंक के एटीएम से सबन्ध खाते में हस्तांतरित कर एटीएम से पैसे निकाल लेते थे। गिरफ्तार अपराधी धर्मेन्द्र कुमार मंडल, अजय मंडल, मिथुन मंडल, चेतलाल मंडल है. इनके पास से 8 एटीएम कार्ड, 8 मोबाईल, 1 ड्राइविंग लाइसेंस, 1 पेन कार्ड, 1 आधार कार्ड बरामद किया गया है। छापामारी दल में साइबर थाना प्रभारी संजीव कान्त मिश्रा, पुनि शारदा रंजन, राम राय, जितेन्द्र कुमार, अल्बिनुस इन्द्वार, मंटू कुमार, गौरव कुमार, रिलु कुमारी, रीना कुमारी, अष्टमी कुमारी


Popular posts
कुशीनगर :: महिला फुटबाल प्रतियोगिता का पहला मैच मैरवां व सिवान के बीच खेला गया, सिवान की टीम 3-1 से बिजयी हुई
Image
कुशीनगर :: भूमि के झगड़े को लेकर एक अधेड़ को पीटकर उतारा मौत के घाट, केस दर्ज, चार हिरासत में
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: महिला चिकित्सक व उनके कर्मी द्वारा पत्रकार के साथ किया गया दुर्व्यवहार, संघ से पत्रकार ने की विधि सम्मत कार्यवाही की लगाई गुहार
बेतिया(प.चं.) :: बाइक और साइकिल की टक्कर में एक युवक की घटनास्थल पर ही मृत्यु
Image
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: ऐतिहासिक शिक्षक आंदोलन का अपमानजनक एवम दुःखद अंत : प्रो रणजीत
Image