गोरखपुर :: पूर्वी फेस्टिवल गोरखपुर में 9 नवम्बर को

डेस्क, कुशीनगर केसरी  गोरखपुर। गोरखपुर में पूर्वी फेस्टिवल 9 नवम्बर को इन्टरनेशनल दिल्ली पब्लिक स्कूल में होने वाला हैं। इस फेस्टिवल के ग्रैंड डे में डान्स कम्पटीशन, सिंगिंग कम्पटीशन, रैम्प वाॅक, शास्त्रीय नृत्य, गायन, वादन आदि की प्रस्तुति की जाएगी।


वाई.सी.आई. इन्टरटेनमेन्ट की चेयरपरसन सोनिका सिंह ने बताया कि पूर्वी फेस्टिवल के ग्रैंड डे में डान्स कम्पटीशन, सिंगिंग कम्पटीशन, रैम्प वाॅक, शास्त्रीय नृत्य, गायन, वादन आदि की प्रस्तुति की जाएगी। पूर्वी फेस्टिवल में रैम्प वाॅक में मिस ऐलिगेंट एवं मिसेस ऐलिगेंट उत्तर प्रदेश का आयोजन किया जायेगा। बच्चो के लिए प्रिंस एवं प्रिंसेस उत्तर प्रदेश कम्पटीशन का अयोजन किया जायेगा। बनटंगिया की आदवासी महिलाओं की रैम्प वाॅक भी पूर्वी फेस्टिवल में कराई जायेगी। सहयोगी के रूप में कमला हाॅस्पिटल, वी. एल. सी. सी. संस्थान, अनूभुति, के एडं क्यू, फैमिना, प्रतिभा फउंडेशन, दृष्टी प्रेस आदि होंगे। पूर्वी फेस्टिवल मुख्यतः स्वदेशी थीम पर अयोजित हो रहा है। समाज के विभिन्न क्षेत्रों को बढ़ावा देने वाले एवं समाज के निम्नतम स्तर के लोगों के लिए कार्य करने वाले लोगों को पूर्वी फेस्टिवल में सम्मानित कर अवार्ड दिया जायेगा। वाई0 सी0 आई इन्टरटेनमेन्ट की चेयरपरसन सोनिका सिंह ने सभी को पूर्वी फेस्टिवल में आने के लिए आमंत्रित किया है।


Popular posts
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: चोरों ने घर व साइकिल की दुकान का ताला तोड़कर लाखों के सामान उड़ाए, मुकदमा दर्ज
कुशीनगर :: रिपोर्ट के बारे में पूछने गए गुण्डागर्दी करते हुए डाक्टर ने परिजन को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, मुकदमा नहीं हुआ दर्ज, पीड़ित हुआ न्याय से वंचित
Image
बेतिया(प.चं.) :: निष्पक्ष, स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराये जायेंगे पैक्स चुनाव, चुनाव में संलग्न अधिकारियों को दिया गया टाॅस्क
Image
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: भारतीय आजाद मंच के द्वारा नप सभापति को सम्मान पत्र से किया गया सम्मानित
Image
बगहा(प.चं.) :: मतदाता दिवस के अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले बी0 एल0 ओ0 हुए समान्नित
Image