डेस्क, कुशीनगर केसरी, कुशीनगर। करोडो खर्च करके स्वास्थ्य के नाम पर जनता को लूटा जा रहा है ग्रामीड़ों के साथ धोखा नहीं तो और क्या है। स्वस्थ्य विभाग के प्रति ग्रामीणों में रोष ब्याप्त है। यहाँ पर सीएमओ की आज तक कोई हलचल भी नहीं देखा गया है। ग्राम पंचायत समउर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर किसी डॉक्टर की कोई ब्यवस्था नहीं होने से ग्रामीणों के इलाज के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है। वही परिसर में लगे हैंड पम्प स्थिति भी जर्जर है। इस समुदाय केंद्र पर डाक्टरों कि व्यवस्था को लेकर कभी स्वस्थ्य बिभाग का कोई अधिकारी इधर ध्यान नहीं दिया है !गौरतलब है कि जनपद के तमकुहीराज तहसील अन्तर्गत विकास खण्ड तमकुही क्षेत्र के ग्राम पंचायत समउर मे स्वास्थ विभाग पर सवालिया निशान लगा हुआ है। किसी डॉक्टर की कोई ब्यवस्था नहीं है नयन है पर दिखता नहीं ! बिहार बार्डर पर स्थित समउर बाजार अपने आप में अति पिछड़ा साबित हो रहा है ग्राम पंचायत समउर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पानी पीने के लिए शुद्ध पेयजल ब्यवस्था की नहीं है परिसर में लगा हैंडपंप का स्थिति भी जर्जर है। नाहीं डाक्टरों कि व्यवस्था कभी स्वस्थ्य बिभाग का कोई अधिकारी इधर ध्यान नहीं दिया है ! इस ग्राम पंचायत के लोगों को इलाज के लिए आसपास के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर लगभग 10 से 15 किलोमीटर दूर जाना पड़ता है ! इस अस्पताल के सभी भवन लगभग जर्जर हो चुके हैंं। परिसर में गंदगी का भरमार लगा हुआ है, इस अस्पताल परिसर का बाउंड्री भी टूट चुकी है, जिससे लावारिस पशुओं की चहल पहल होती रहती है। जिससे यह साबित हो रहा है योगी जी के तमाम स्वास्थ्य योजनाएं फेल नजर आ रही हैं ग्रामीणों में इसके चलते काफी आक्रोश है।
कुशीनगर :: बेहतर स्वास्थ्य को मुंह चींढ़ाता डॉक्टर बिहीन हॉस्पिटल समउर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, ग्रामीणो के साथ है धोखा