कुशीनगर :: एआरटीओए कुशीनगर के तत्वधान में आयोजित वैकोथान रैली को एसपी कुशीनगर ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

डेस्क, कुशीनगर केसरी, कुशीनगर। शासन द्वारा चलाए जा रहे सुरक्षा सप्ताह माह के क्रम में आज तृतीय विशेष सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यशाला के दृष्टिगत श्री संदीप कुमार पंकज एआरटीओ कुशीनगर के नेतृत्व में रविंद्र नगर से सुभाष चौक पडरौना तक वैकोथान रैली निकली गई। जिसको पुलिस अधिक्षक कुशीनगर द्वारा हरी झंडी दिखा कर रैली को रवाना किया गया। रैली में काफी तादात में लोगो ने हिस्सा ले कर सरकार द्वारा चलाये जा रहे यातायात के नियमो का पालन करने का समर्थन किया।


गौरतलब है कि आज तृतीय विशेष सड़क सुरक्षा सप्ताह दिनांक १८ नवंबर से २४ नवंबर कार्यशाला के दृष्टिगत श्री संदीप कुमार पंकज ARTOA कुशीनगर के नेतृत्व में रविंद्र नगर से सुभाष चौक पडरौना तक वैकोथान रैली निकली गई। इस अवसर पर सहा0सम्भा0 परिवहन अधिकारी प्रशासन कुशीनगर ने कहाकि आम जनता ने नियमो का पालन करना शुरू कर दिया है तथा हेलमेट व सीटबेल्ट भी लगा रहे है यही कारण है कि दुर्घटना का प्रतिशत भी कम हुआ है परन्तु यह पर्याप्त नहीं है अभी और जागरूक होने की जरुरत है इस अवसर पर आर0आईं0 श्री आर0 डी0प्रसाद वर्मा,वरिष्ठ सहायक हर्षबर्धन राज,हृदेश बाबु,सुनील श्रीवास्तव,मुख्तार अहमद,आर0पी0 सिंह, चौधरी, राजू सिंह, सौरभ श्रीवास्तव, विनय, अवधेश व कार्यालय के अन्य लोगो ने भी हिस्सा लिया। ट्रांसपोर्ट बार एसोसिएशन कुशीनगर के अध्यक्ष धीरेंद्र मोहन सहाय ने भी अपने संघ के साथ इस रैली में बढ़ कर भाग लिया तथा नियमो का अनुपालन हो इस पर जोर दिया।


Popular posts
कुशीनगर :: रेडियो प्रज्ञा, उद्गम पब्लिक स्कूल बकुलहा रोड पडरौना एवं विमर्श साहित्यिक संस्था पडरौना के संयुक्त तत्वाधान में विराट कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का किया गया आयोजन
Image
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वीरांगना, बेतिया राज के अंतिम महारानी जानकी कुंवर की 150वीं जन्म शताब्दी समारोह के आयोजन
Image
कुशीनगर :: भाजपा सरकार है किसान विरोधी, तीन बर्षो से नहीं बढ़े गन्ने के दाम : मनोज मोदनवाल
Image
रांची(झारखंड) :: रंगदारी मांगने वाले पांडेय गिरोह का गुर्गा धराया, हथियार जब्‍त
Image
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: चोरों ने घर व साइकिल की दुकान का ताला तोड़कर लाखों के सामान उड़ाए, मुकदमा दर्ज