कुशीनगर :: एनसीसी कैडेटों को यातायात माह के दौरान दुर्घटना से बचाव का पढ़ाया गया पाठ

सुनील कुमार तिवारी, कुशीनगर केसरी, कुशीनगर।पड़रौना नगर में टीएसआई परमहंस यादव एवं कस्बा चौकी प्रभारी अखिलेश राय व समस्त यातायात टीम तथा आरक्षी गणों के साथ यातायात माह नवंबर के अंतर्गत उदित नारायण इण्टर कॉलेज में एन0सी0सी0 कैडेटों एवं एन0सी0सी0 के अधिकारीगणों को यातायात नियमो के प्रति जागरूक किया गया साथ ही कैडेटों को प्रेरित किया गया कि वे अपने अभिभावकों को यातायात नियमों के बारे में बताए उन्हें जागरूक करें की वे वाहन चलाते समय मोबाइल से बात न करें, गति सीमा से अधिक गति से वाहन न चलाये,दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का सदैव प्रयोग करे, तीन सवारी कदापि न बैठाये, चार पहिया वाहन चलाते समय सीटबेल्ट अवश्य लगाये, नशे की हालत में वाहन कभी न चलाये तथा अन्य यातायात नियमों को पालन करने/कराने के लिए कैडेटों को जन जागरूकता अभियान के रूप में इसे अपने जीवन का अहम हिस्सा बनाने के लिए प्रेरित किया गया जिससे जनपद कुशीनगर में हो रही सड़क दुर्घटनाओं को कम किया जा सके।