कुशीनगर :: गाजे-बाजे के साथ सोमेश्वर नाथ मंदिर से निकली श्रीराम बारात

डेस्क, कुशीनगर केसरी, कुशीनगर। पडरौना विकास खंड के गांव जंगल बनवीरपुर गांव सेमरिया खुर्द स्थित भगवान सोमेश्वर नाथ मंदिर से भगवान श्रीराम की बारात निकाली गई। गाजे-बाजे के साथ निकली राम बारात का जगह-जगह लोगों ने आरती उतारकर स्वागत किया।


इस दौरान सड़क के बीच खड़े होकर लोगों ने पुष्प वर्षा कर राम बारात का स्वागत किया। लोग श्रीराम समेत अन्य स्वरूपों की आरती कर बारात का स्वागत करते नजर आए।
राम बारात की शुरुआत श्रीराम लीला समिति अयोध्या के तत्वावधान में कई दिनों से चल रहा है रामलीला मंचन स्थल गांव जंगल बनवीरपुर सेमरिया खुर्द टोला भगवान सोमेश्वर नाथ मंदिर से निकल कर सिधुआ बाजार होते हुए सिधुआ बाबा मंदिर से वापस लौट कर गंतव्य पर पहुंची।
श्रीराम बारात सड़क पर पहुुंचते ही लोगों ने पुष्प वर्षा की। जगह-जगह महिलाओं ने भगवान राम की आरती उतारी। जबकि इस गांव के सोमेश्वर नाथ मंदिर पर चल रहे रामलीला मंचन में रावण वध व श्रीराम जन्म का मंचन होगा। इस अवसर पर सोमेश्वर महादेव मंदिर के पुजारी पंडित मनोज शुक्ला,पंडित आशुतोष मिश्र,हर्ष नारायण शुक्ला,मारकन्डेय,तिवारी प्रदीप मिश्रा,अरुण मणी,त्रिपाठी,गोलू तिवारी,संगम तिवारी,ओमप्रकाश पांडे,सत्यम पांडे,शंकर त्रिपाठी, अंकित बाबा समेत हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल रहे ।