कुशीनगर :: गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड शिक्षक विधान परिषद के लिए निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावली के तैयारी सम्बन्धी किया गया एक आवश्यक बैठक

डेस्क, कुशीनगर केसरी, कुशीनगर। दिनांक १ नवंबर २०१९ के आधार पर विधान परिषद के लिए गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावली के तैयारी सम्बन्धी एक आवश्यक बैठक जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी डॉ0 अनिल कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न की गई। डॉ0 सिंह ने खण्ड शिक्षक निर्वाचन नामावली हेतु प्राप्त आवेदन पत्रों की समीक्षा दौरान बताया कि फॉर्म १९ दिनांक १२ नवंबर तक कुल १९९१ प्राप्त हुए हैं, जिसकी तहसीलवार समीक्षा की गई। उन्होंने सभी उप जिलाधिकारी को प्रत्येक दिन बीएलओ के साथ समीक्षा करने व कार्य मे तेजी लाने का निर्देश दिए।


जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड शिक्षक निर्वाचन नामावलियों हेतु पुनरीक्षण अवधि में प्राप्त फार्मो को १८ कालम में मतदाता सूची तैयार की जाएगी। उन्होंने बताया कि १८ कालम की प्रोफार्मा भी सभी तहसीलों को प्राप्त करा दिया गया है, उन्होंने बताया कि आलेख्य प्रकाशन दिनांक १० दिसंबर को तत्पश्चात दावे आपत्तियां २६ दिसंबर तक तथा पूरक सूची का मुद्रण १० जनवरी २०२०तक एवं मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन १६ जनवरी२०२०को किया जाएगा। उन्होंने सभी को निर्देशित करते हुए कहा कि इस कार्य को वरीयता के क्रम में लग कर सभी सम्बंधित समयान्तर्गत हर हाल में पूर्ण कर लें।
इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी विंध्यवासिनी राय, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उप जिलाधिकारी कसया अभिषेक पाण्डेय, तमकुहीराज राशिद अनवर, हाटा प्रमोद कुमार, पड़रौना रामकेश यादव, खडडा देश दीपक सहित अन्य संबंधित अधिकारी व सभी तहसीलदार उपस्थित रहे।


Popular posts
कुशीनगर :: महिला फुटबाल प्रतियोगिता का पहला मैच मैरवां व सिवान के बीच खेला गया, सिवान की टीम 3-1 से बिजयी हुई
Image
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: चोरों ने घर व साइकिल की दुकान का ताला तोड़कर लाखों के सामान उड़ाए, मुकदमा दर्ज
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: ऐतिहासिक शिक्षक आंदोलन का अपमानजनक एवम दुःखद अंत : प्रो रणजीत
Image
कुशीनगर :: भूमि के झगड़े को लेकर एक अधेड़ को पीटकर उतारा मौत के घाट, केस दर्ज, चार हिरासत में
मिर्जापुर :: पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद ने अपने कार्यकर्ताओं से घर पर हीं किया बुद्ध पूर्णिमा मनाने की अपील
Image