कुशीनगर :: जनपद के समस्त निर्माण कार्यों में लगे श्रमिक अपना पंजीयन अवश्य करा लें : मनीष कुमार

डेस्क, कुशीनगर केसरी, कुशीनगर। श्रम प्रवर्तन अधिकारी मनीष कुमार सिंह ने जनपद के समस्त निर्माण कार्यों में लगे श्रमिकों को आह्वान किया है, की पात्र निर्माण श्रमिक जो गत वर्ष में 90 दिन कार्य किये हो (उम्र 18 से 60 के मध्य) नियोजन प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बैंक पासबुक, परिवार रजिस्टर की छायाप्रति, व 02 पासपोर्ट साइज फोटों, मोबाइल न0 के साथ निकटवर्ती श्रम कार्यालय में उपस्थित होकर अपना निर्माण श्रमिक पंजीयन कराये (शुल्क रूपया 20 एवं अंशदान शुल्क 20 रूपये प्रति वर्ष के दर से 03 वर्ष) निर्धारित अभिलेख जमा कर निर्माण श्रमिक पंजीयन के रूप में पंजीयन कराना सुनिश्चित करे।
उन्होंने बताया कि पूर्व के पंजीकृत श्रमिक बोर्ड के वेबसाइट पर डाटा फिडिगं हेतु अपने परिवार के सभी सदस्यों का आधार कार्ड की छायाप्रति कार्यालय श्रम प्रवर्तन अधिकारी पडरौना, कुशीनगर को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करे ताकि प्रभावी कार्यवाही की जा सकेे।