कुशीनगर :: जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों की पुलिस ने आधा दर्जन अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

सुनील तिवारी, कुशीनगर केसरी, कुशीनगरः।थाना जटहां पुलिस द्वारा 01 नफर अभियुक्त रामदुलारे पुत्र जड़ेसर शर्मा साकिन सोनवल थाना जटहां बाजार जनपद कुशीनगर को अन्तर्गत मु0अ0सं0 153/19 धारा 323,504,326 भादवि में गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*थाना कसया-* थाना कसया पुलिस द्वारा 01 नफर अभियुक्त नसरुद्दीन अंसारी पुत्र असगर साकिन घुघली बुजुर्ग थाना घुघली जनपद महराजगंज को अन्तर्गत मु0अ0सं0 303/19 धारा 363,366 भादवि व 7/8 पाक्सो एक्ट में गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। *थाना हाटा-* थाना हाटा पुलिस द्वारा 01 नफर अभियुक्त भागीरथी पुत्र रामधारी साकिन भिस्वा बाजार थाना हाटा जनपद कुशीनगर को अन्तर्गत मु0नं0 328/19 धारा 498A/304B/201भादवि, 3/4 DP एक्ट में गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। *थाना अहिरौली बाजार-* थाना अहिरौली बाजार पुलिस द्वारा 01 नफर अभियुक्त राजू पटेल पुत्र पुरुषोत्तम पटेल साकिन भगवानपुर खुर्द थाना अहिरौली बाजार जनपद कुशीनगर को अन्तर्गत मु0अ0सं0 155/19 धारा 363,366,376(D),323,504,506,342, IPC 3(1) द 3(1)ध 3(2)5 sc/st act 3/4 पास्को एक्ट में गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।


*वांरटियों की गिरफ्तारी- (कुल-03)* *थाना कसया-* थाना कसया पुलिस द्वारा 01 नफर वांरटी इसरमन पुत्र गौरी प्रसाद साकिन पतया थाना कसया जनपद कुशीनगर को अन्तर्गत मु0नं0 873/18 धारा 304,504,506 भादवि में गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। *थाना नेबुआ नौरंगिया-* थाना नेबुआ नौरंगिया पुलिस द्वारा 02 नफर वांरटी 1. भोला पुत्र सन्मुख 2.सत्यनारायण पुत्र सन्मुख निवासीगण मंदार बिन्दवालिया थाना नेबुआ नौरंगिया जनपद कुशीनगर को अन्तर्गत मु0नं0 273/12 धारा 323,504,506 भादवि में गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।


Popular posts
बेतिया(प.चं.) :: समय पर राशन नही मिलने से उपभोक्ता परेशान, उपभोक्ताओं ने डीलर पर लगाया कम तौलने का आरोप, प्रखंड विकाश पदाधिकारी ने किया जांच, डीलर को लगाई कड़ी फटकार
Image
कुशीनगर :: रिपोर्ट के बारे में पूछने गए गुण्डागर्दी करते हुए डाक्टर ने परिजन को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, मुकदमा नहीं हुआ दर्ज, पीड़ित हुआ न्याय से वंचित
Image
कुशीनगर :: डीप्टी कमिश्नर इन्कम टेक्स कानपुर ने कान्हा फाईनेंन्सियल एडवाइजर एण्ड इन्फ्राटेक का किया शुभारंभ
Image
वाल्मीकिनगर(प.च.) :: पौष पूर्णिमा के पावन अवसर पर स्वरांजलि सेवा संस्थान द्वारा 69 वीं नारायणी गंडकी महाआरती कार्यक्रम का किया गया आयोजन
Image
कुशीनगर :: महिला फुटबाल प्रतियोगिता का पहला मैच मैरवां व सिवान के बीच खेला गया, सिवान की टीम 3-1 से बिजयी हुई
Image