डेस्क, कुशीनगर केसरी, कुशीनगर। संस्था मदरसा कादरिया रजविया (मकतब), मौजा पैठानी टोला पो0 सलेमगढ़, जनपद कुशीनगर के प्रबन्ध समिति का चुनाव जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी देवेन्द्र राम की अध्यक्षता में किया जाना है, इस सम्बन्ध में चुनाव के समस्त प्रक्रियाओं/औपचारिक्ताओं को पूर्ण किये जाने के लिए प्रबन्ध समिति का गठन दिनांक 02.12.2019 को विकास भवन सभागार में 12.00 बजे से किया जाना है।
उन्होने बताया कि मदरसे के प्रबन्ध समिति के सम्मानित सदस्यों से अपेक्षा है कि दिनांक 02.12.2019 को विकास भवन सभागार में उपस्थित होकर प्रबन्ध समिति का गठन करना सुनिश्चित करें तथा अपनी पहचान की पुष्टि हेतु फोटो पहचान-पत्र/मतदाता पहचान पत्र/आधार कार्ड अथवा ड्राईविंग लाइसेन्स अवश्य साथ मे लायें, तथा चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न होने के बाद आपको चुनाव के विषय में आपत्ति करने/असहमति जताये जाने का कोई अवसर नही दिया जायेगा/आपत्ति पर कोई विचार/ सुनवाई नही किया जायेगा।
कुशीनगर :: जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी की अध्यक्षता में होगा मदरसा के प्रबन्ध समिति का चुनाव सम्पन्न