सुनील तिवारी, कुशीनगर केसरी, कुशीनगर। आज रविवार को पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मिश्र द्वारा कानून व्यवस्था के दृष्टिगत रखते हुये थाना कोतवाली पड़रौना में छावनी पिकेट व सुभाष चौक पिकेट और इसी क्रम में थाना कसया क्षेत्रान्तर्गत बैरिया पिकेट, विशुनपुर तिराहा पिकेट व गाँधी चौक पिकेट की चेकिंग की गयी तथा उपस्थित कर्मचारियों को इनके कठिन परिश्रम हेतु प्रोत्साहित करते हुए सराहना की गयी तथा संवाद कर आवश्यक महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए गए।
कुशीनगर :: कानून ब्यवस्था चुस्त-दुरुस्त बनाये रखने के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक द्वारा की गयी पिकेट चेकिंग