डेस्क, कुशीनगर केसरी, कुशीनगर। लड़कियों की अस्मत से कसया के होटलों में गंदा खेल खेलने का मामला उस समय उजागर हुआ जब एक किशोरी के साथ एक युवक द्वारा मंदिर में शादी करने की झांसा देकर कसया के स्थित एक होटल में ले जाकर रात भर शारिरिक शोषण करने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया। यह आदित्य एवं शिवम होटल का संयुक्त मामला है।
बता दें कि विशनपुरा थाना क्षेत्र निवासी एक किशोरी ने थानाध्यक्ष पटहेरवा को एक शिकायती पत्र देते हुए न्याय की गुहार लगाते हुए कहा है कि बीते मार्च माह में वह अपनी भाभी के मॉयके शादी में गई थी जहाँ पटहेरवा थाना क्षेत्र के पवन नामक युवक ने अपने प्रेम जाल में फंसा कर शादी का दिलासा देने लगा। इसी बीच कसया के स्थित होटल आदित्य में लाकर अनेकों बार शोषण करने की आरोप लगाई हैं। किशोरी के अनुसार 13 अगस्त को युवक ने अपने माँ से बात कराया तो उसके माँ ने कसया मंदिर में तुरंत शादी करने की बात कहते हुए बुलाई। आगे लड़की ने बताया कि बुलाने के बाद कुशोरी को युवक ने पुनः होटल शिवम में ले जाकर मांग में सिंदूर भरते हुए पूरी रात शारिरिक शोषण किया तथा सुबह कुशोरी को उसके गांव के नजदीक बाजार में छोड़ आया जिसके बाद से युवक का परिवार किशोरी से शादी करने से इंकार कर रहे हैं। इस संबंध में थानाध्यक्ष पटहेरवा से बात हुआ तो उन्होंने बताया कि यह मामला हमारे थाना क्षेत्र का नहीं है अगर हमारे क्षेत्र का होता हम कार्रवाई करने के लिए बाध्य होते !