डेस्क, कुशीनगर केसरी, कुशीनगर। जिला मजिस्ट्रेट डॉ0 अनिल कुमार सिंह द्वारा गुण्डा एक्ट नियंत्रण अधिनियम की धारा 3/4 के अन्तर्गत ऐसे अभियुक्त जिनके विरूद्व सम्बन्धित थाने से गम्भीर अपरांध पंजीकृत है के क्रम में उपेन्द्र पुत्र युगुल, ग्राम बतरौली धुरवड़वा, थाना बिशुनपुरा, सुभाष पुत्र युगुल, ग्राम बतरौली धुरवड़वा, थाना बिशुनपुरा, महेन्दर पुत्र युगुल ग्राम बतरौली धुरवड़वा, थाना बिशुनपुरा, को लोकशांंति के दृष्टिगत गुण्डा धोषित करते हुए जनपद की सीमा से 6 माह के लिए निष्कासित करते हुए जनपद देवरिया के लिए जिलाबदर किया गया है।
कुशीनगर :: लोकशांंति के दृष्टिगत गुण्डा धोषित करते हुए जिला मजिस्ट्रेट ने दो को जनपद की सीमा से 6 माह के लिए जिला से किया निष्कासित