कुशीनगर :: नदी के रास्ते लाकर ट्रैक्टर-ट्राली से विदेशी सामानों की खुलेयाम तस्करी हो रही है, स्थानीय सुरक्षा एजेंसियां तस्करी को रोकने फेल

मनोज पाण्डेय, कुशीनगर केसरी, कुशीनगर। जनपद के खड्डा थाना क्षेत्र से विदेशी सामानों की खुलेयाम रात को नदी के रास्ते लाकर ट्रैक्टर-ट्राली से तस्करी हो रही वही स्थानीय सुरक्षा एजेंसियां इस तस्करी को रोकने फेल साबित हो रही हैं।


बताते चलें कि कुशीनगर जनपद में नदी के रास्ते थाना खड्डा अन्तर्गत ग्राम सभा भैसहां के रास्ते रात को ट्रैक्टर-ट्राली से विदेशी समानो का तस्करी जोरो पर विगत कयी महिनो से फल-फुल रहा है। वही श्रीराम जन्मभूमि को लेकर पुरे देश में सुरक्षा के कङे इन्तजाम में भी तस्कर यह कारोबार में तनीक पिछे नहीं हैं। बता दें कि पुर्व में नेपाल भारत सीमा पर तैनात एसएसबी के जवानों ने नारायणी नदी के रास्ते बड़ी नाव पर विदेशी सामानों को ले जाते तस्करों की नाव को बाल गोविंद छपरा के समीप पकड़कर जल मार्ग से निरंतर हो रही तस्करी की पोल खोल दी थी। सुत्रो का कहना था कि नाव पर सवार तस्कर फरार हो गये थे। 28 जुलाई की भोर महाराजगंज एसओजी की टीम ने खड्डा थाना क्षेत्र के भैसहाँ घाट पर नाव से ट्रक पर लादे जा रहे दो सौ बोरी चाइनीस मटर इलायची लोंग आदि सामानों को पकड़कर निचलौल पुलिस को सौंप दिया था। इस घटना के तुरंत बाद खड्डा पुलिस पर लगा दाग अभी धुला नही था की एसएसबी के जवानों ने नेपाल से भारत की सीमा में तस्करों की नाव को खदेड़ कर खड्डा थाना क्षेत्र के बाल गोविंद छपरा में ललकार कर पकड़ लिया और जब ट्रैक्टर पर लाद कर सामान ले जाने लगे तो तस्करों के मददगार ग्रामीण सहित एसएसबी के जवानों को ललकारा एसएसबी के जवानों ने ललकार कर खदेड़ना शुरू किए तो ग्रामीण सहित तस्करो ने गन्ने के खेत में भागकर पीछा छुड़ा लिया था । अब फिर से तस्करो हौसला बुलंद हो गया हैं विदेशी सामानों की तस्करी में चाइनीज मटर लोंग इलाइची मसाला आदि नेपाल से भारत लाया जा रहा हैं इस घटना ने एक बार फिर विदेशी सामानों की घटना ने खड्डा पुलिस की कार्यप्रणाली को कटघरे में खड़ा कर दिया है।


Popular posts
बेतिया(प.चं.) :: समय पर राशन नही मिलने से उपभोक्ता परेशान, उपभोक्ताओं ने डीलर पर लगाया कम तौलने का आरोप, प्रखंड विकाश पदाधिकारी ने किया जांच, डीलर को लगाई कड़ी फटकार
Image
कुशीनगर :: रिपोर्ट के बारे में पूछने गए गुण्डागर्दी करते हुए डाक्टर ने परिजन को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, मुकदमा नहीं हुआ दर्ज, पीड़ित हुआ न्याय से वंचित
Image
कुशीनगर :: डीप्टी कमिश्नर इन्कम टेक्स कानपुर ने कान्हा फाईनेंन्सियल एडवाइजर एण्ड इन्फ्राटेक का किया शुभारंभ
Image
वाल्मीकिनगर(प.च.) :: पौष पूर्णिमा के पावन अवसर पर स्वरांजलि सेवा संस्थान द्वारा 69 वीं नारायणी गंडकी महाआरती कार्यक्रम का किया गया आयोजन
Image
कुशीनगर :: महिला फुटबाल प्रतियोगिता का पहला मैच मैरवां व सिवान के बीच खेला गया, सिवान की टीम 3-1 से बिजयी हुई
Image