कुशीनगर :: नोडल अधिकारी ने निराश्रित पशुओं के संरक्षण में आ रही समस्याओं के समाधान हेतु जनपद स्तरीय अनुश्रवण मूल्यांकन एवं समीक्षा समिति का किया बैठक

डेस्क, कुशीनगर केसरी/केके न्यूज 24, कुशीनगर(१४ नवम्बर)। निराश्रित पशुओं के संरक्षण में आ रही समस्याओं के समाधान हेतु जनपद स्तरीय अनुश्रवण मूल्यांकन एवं समीक्षा समिति की बैठक शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी डॉ0 प्रभात कुमार उप निदेशक (मुख्याली) के साथ जिलाधिकारी डा0 अनिल कुमार के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न की गई।
नोडल अधिकारी ने पशुओं के चारे हेतु नेपियर घास लगाए जाने हेतु निर्देशित किया गया जिसके क्रम में पशुपालन विभाग द्वारा शीघ्र जनपद में मुहैया करा लेने का आश्वासन दिया गया, नोडल अधिकारी द्वारा यह भी निर्देशित किया गया कि आश्रय स्थलों के आस पास जो भूमि है उस पर हरे चारे लगाए जाएं, उन्होंने सभी ग्राम प्रधानों सहित सचिव के माध्यम से 25 तारीख तक रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी डॉ0 अनिल कुमार सिंह ने गौ आश्रय स्थलों के आस पास की भूमि पर चारा लगवाने हेतु सहमति दी गई साथ ही जिलाधिकारी ने सभी खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि सफाई कर्मियों के माध्यम आवारा पशुओं को पकड़ कर आश्रय स्थलों में भिजवाने का कार्य सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने आश्रय केंद्र की साफ-सफाई नियमित व सुचारू रूप से कराए जाने को कहा उन्होंने कहा कि पशु चारे व पशु आहार की पर्याप्त उपलब्धता रखें किसी भी प्रकार की कोई कमी न रहे यह सुनिश्चित करें| उन्होंने निर्माण कार्य के संबंध में तेजी लाने के साथ ही समय से पूर्ण किये जाने हेतु संबंधित को निर्देशित किया। सी0वी0ओ0 डा0 एस0के0 सिंह ने बताया बीमार एवं कमजोर पशुओं हेतु दवा सभी आश्रय स्थलों को उपलब्ध करा दिया गया है। इस अवसर पर सीडीओ आनंद कुमार, पीडी संजय पाण्डेय, डीडीओ शेषनाथ चौहान, डीसी मनरेगा प्रेमप्रकाश सहित सभी ईओ नगर पालिका/नगर पंचायत आदि उपस्थित रहे।