मिली जानकारी के अनुसार नगर पंचायत सेवरही के पुलिस चौकी पर पीस कमेटी की बैठक की गई जिसमें अयोध्या मामले को लेकर नगर के समाजसेवी व्यापारी नेताओ ने शांती व्यवस्था कायम रहे। इसके लिए सेवरही एसओ मिथलेश राय ने सभी नगर के गणमान्य लोगों को धन्यवाद ज्ञापित किया और हर समय सहयोग करने की अपील की। इस दौरान पर उपस्थित सेवरही एसओ मिथलेश राय, चौकी प्रभारी पुरषोत्तम राव, व्यापार मंडल अध्यक्ष पप्पू जायसवाल, प्रदेश संगठन मंत्री अमर नाथ गुप्ता, तहसील प्रभारी अजय गुप्ता, दवा संघ अध्यक्ष अर्जुन गुप्ता, सभासद प्रतिनिधि मार्कंडेय वर्मा, सभासद आशीष वर्मा, पुर्व सभासद अमरचंद दारा सिंह, हासन अली, छोटे लाल वर्मा, हिदायतुल्लाह सिद्दीकी, अख्तर हुसैन गोरखपुरी, टेलर्स रबिन्द्र मद्धेशिया, मुरारी वर्मा, माधव बाबा, आदित्य जायसवाल सालु, अरबिन्द मद्धेशिया आदि उपस्थित रहे।
कुशीनगर :: पीस कमेटी की बैठक कर निरिक्षक सेवरही ने गणमान्य लोगों को दिया धन्यवाद