कुशीनगर :: विधायक को भाकियू (भानु) के जिलाध्यक्ष ने पांच सूत्रीय मागों का सौंपा ज्ञापन

डेस्क, कुशीनगर केसरी, कुशीनगर। भारतीय किसान यूनियन की जिला इकाई, कुशीनगर के जिलाध्यक्ष रामचन्द्र सिंह अपने कार्यकर्ताओं के साथ पाँच सूत्रीय माँगों का ज्ञापन रामकोला विधानसभा के विधायक रामानन्द बौद्ध को सौपतें हुए माँग किये है कि जनपद कुशीनगर अंतर्गत तहसील कप्तानगंज विकास खण्ड रामकोला के ग्रामसभा–पगार छपरा के टोला पगार के लोगों को जबसे बड़ी रेलवे लाइन कप्तागंज से थावे हुई है तबसे उनको लक्ष्मीगंज गन्ना समिति के साथ साथ बैंकों में आना और अन्य कार्यों से आने जाने में बहुँत ही तकलीफों का सामना करना पड़ता है| जब छोटी लाइन थी उस समय उक्त टोला के लोग रेलवे लाइन के किनारे किनारे का रास्ता पकडकर लक्ष्मीगंज आया जाया करते थे। बड़ी लाइन हो जाने के वजह से वह रास्ता खत्म हो गया है।


आगे श्री सिंह ने बताया कि हमारा यूनियन माँग करता है कि लक्ष्मीगंज से रामबाग जो रोड जाता है उसमे से ग्राम देवरियाबाबू-पगार छपरा मार्ग से थोडा आगे जोलापट्टी कब्रिस्तान के पास से सच्चन टोला होते हुए पगार टोला तक पिच सडक का निर्माण लगभग 4 किलोमीटर कराया जाना अतिआवश्यक है| लक्ष्मीगंज से रामबाग जो रोड जाता है उसमे से ग्राम देवरियाबाबू-पगार छपरा मार्ग से थोडा आगे सच्चन टोला के सच्चन बरई के घर से थोडा आगे तक तक पिच सडक का निर्माण लगभग 2 किलोमीटर कराया जाना अतिआवश्यक है। लक्ष्मीगंज-लालाछपरा जो सड़क जा रहा है उसमे से जो सडक मोहन छपरा होते हुए ग्राम देवरियाबाबू टोला जोलापत्ति में रामबाग रोड में मिलता है पिच सडक का निर्माण लगभग 3 किलोमीटर कराया जान अति आवश्यक है। ग्रामसभा धोधरहीं रेलवे ढाला से थोडा आगे जो सडक बगहा होते हुए कप्तानगंज-रामकोला मार्ग को जोड़ता है उसमे से धोधरहीं रेलवे ढाला से थोडा आगे से जो सडक देवारियाबबू-अंसारी टोला (कब्रिस्तान) होते हुए सहजौली-पाण्डेय छपरा – बेलवानिया होते हुए जो सड़क साहबगंज को जाता है वहाँ तक पिच सडक का निर्माण लगभग 4 किलोमीटर कराया जाना अतिआवश्यक है| विधायक निधि द्वारा ग्राम सभा देवरियाबाबू टोला जोलापत्ति में पंचायत और सामुदायिक भवन का बाउड्री कराया जाना अतिआवश्यक है| अन्त में यूनियन के जिलाध्यक्ष रामचन्द्र सिंह अपने ज्ञापन के माध्यम से रामकोला के विधायक रामानन्द बौद्ध से माँग किये है कि उपरोक्त माँगों के ऊपर ध्यान देते हुए उसे जल्द से जल्द कराने का प्रयास किया जाय जो जनहित के साथ साथ आपके क्षेत्र में विकास में एक कड़ी और जुड सके। इस मौके पर गुलाब चंद, कुबेर मौर्या, चेतई प्रसाद, हरि जी, राधे प्रसाद, भोरिक यादव, वंशबहादुर विश्वकर्मा, जीरा यादव, रामनवल प्रसाद, नगई प्रसाद, चंद्रिका प्रसाद, रामअधार प्रसाद, बेचू प्रसाद के साथ साथ अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।


Popular posts
वाल्मीकिनगर(प.च.) :: पौष पूर्णिमा के पावन अवसर पर स्वरांजलि सेवा संस्थान द्वारा 69 वीं नारायणी गंडकी महाआरती कार्यक्रम का किया गया आयोजन
Image
मोतिहारी :: आंख मिचा‌ैली का स्पेशल सॉन्ग मुम्बई के एबी साउंड स्टूडियो में किया गया रिकॉर्डिंग
कुशीनगर :: रिपोर्ट के बारे में पूछने गए गुण्डागर्दी करते हुए डाक्टर ने परिजन को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, मुकदमा नहीं हुआ दर्ज, पीड़ित हुआ न्याय से वंचित
Image
बेतिया(प.चं.) :: समय पर राशन नही मिलने से उपभोक्ता परेशान, उपभोक्ताओं ने डीलर पर लगाया कम तौलने का आरोप, प्रखंड विकाश पदाधिकारी ने किया जांच, डीलर को लगाई कड़ी फटकार
Image
रांची(झारखंड) :: रंगदारी मांगने वाले पांडेय गिरोह का गुर्गा धराया, हथियार जब्‍त
Image