कुशीनगर :: व्यवसायी से बदमाशों ने असलहा के दम पर की लूट, जांच में जुटी पुलिस

सुनील कुमार तिवारी, कुशीनगर केसरी, कुशीनगर। नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के सरपतही गांव में जाने वाली सड़क पर दिन दहाड़े बदमाशों ने असलहा दिखाकार बर्तन व्यवसायी से हजारों रुपये नगदी सहित बर्तन लूट सनसनी फैला दी। घटना को लेकर पुलिस अपराधियों की तलाश में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार दिन के करीब चार बजे कुछ बदमाशों ने देसी कट्टा व भुजाली लिए चेहरे पर काला कपड़ा बांधकर सरपतही खुर्द गांव के सरेह मे स्थित समुदायिक भवन के समीप गांव मे बर्तन बेचकर वापस लौट रहा व्यवसायी को डरा धमकाकर उसके पास मौजूद करीब दो हजार नगदी व बर्तन लूट कर फरार हो निकले। लूट की सूचना पाते ही 100 नम्बर बैनएमोटरसाइकिल व थानाध्यक्ष अपने मयफोर्स के साथ मौके पर पहुच गए।और व्यवसायी से पुछताछ किया।एक घंटे तक गांव पुलिस छावनी मे तब्दील रहा।बर्तन व्यावसायी हनुमानगंज थाना क्षेत्र के रामनगर गांव निवासी बताया जा रहा है। उसका कहना है कि एक बदमाश को बगल के गांव मे देखा हूं।इस घटना से गांव के लोग भयभीत हैं। इस सम्बन्ध मे थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार सिंह का कहना है कि बर्तन व्यवसायी ने एक व्यक्ति को पहचान है। पुलिस मामले की जांच मे जुटी हुई है, जल्द ही इस घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।