मोतिहारी :: दिनदहाड़े लूट कांडों से पुलिस की नींद उड़ा देने वाले सड़क लुटेरा गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश

केतन कुमार श्रीवास्तव, कुशीनगर केसरी, मोतिहारी, बिहार। जिले के सड़कों पर दिनदहाड़े कई लूट कांडों को अन्जाम देकर पुलिस की नींद उड़ा देने वाले सड़क लुटेरा गिरोह का उद्भेदन मोतिहारी पुलिस ने कर दिया है। इस बात की जानकारी एसपी उपेंद्र शर्मा ने गुरुवार को एक प्रेस वार्ता कर की दी।


उन्होंने बताया कि इन अपराधियों ने मोतिहारी के मधुबनी घाट पर बैंक अधिकारी से मोटरसाइकिल लूट ली थी और बैंक अधिकारी को दो गोली भी मार दी थी। इसके अलावा चंद दिनों के अन्दर ही इन अपराधियों ने जिले में सीएसपी संचालक से भी लूट किया था। इन अपराधियों ने एक के बाद एक करीब आधे दर्जन सड़क लूट की वारदातों को अन्जाम देकर पुलिस की नींद को उड़ा दिया था।


बता दें कि जिले में ताबड़तोड हो रही लूट की वारदातों से परेशान मोतिहारी के एसपी ने तीन एसडीपीओ और पांच थानाध्यक्ष को मिलाकर स्पेशल टीम बनाया था। इस टीम ने पूरे जिले में लुटेरों की तलाश में कई जगहों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की और लूट की मोटरसाइकिल और हथियार के साथ आठ अपराधियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली। हालांकि जब टीम ने काम करना शुरू किया तो जिले के अलग-अलग इलाकों में छुपे अपराधियो ने अपना ठिकाना बदलना भी शुरू कर दिया था पर पुलिस हाइटेक तरीके से इन अपराधियों को ट्रेस करती रही और सरगना समेत पूरे गिरोह को गिरफ्तार करने में कामयाब रही।


Popular posts
कुशीनगरःः जे0ई0/ए0ई0एस0 से प्रभावित जो आंशिक दिव्यांगता व उनमें व्यवहार परिवर्तन व शारीरिक क्षमता में कमी आयी है उन्हें चिन्हित कर शिविर में भेजने का डीएम ने दिया निर्देश
Image
कुशीनगर :: महिला फुटबाल प्रतियोगिता का पहला मैच मैरवां व सिवान के बीच खेला गया, सिवान की टीम 3-1 से बिजयी हुई
Image
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: मियांपुर दुबौलिया के पूर्व मुखिया के द्वारा खाद्य सामग्री, मास्क, सैनिटाइजर का किया गया वितरण
Image
नरकटियागंज :: फाइनल मैच में खिलाड़ियों ने जीते 50 हजार का इनाम
Image
रांची(झारखंड) :: रंगदारी मांगने वाले पांडेय गिरोह का गुर्गा धराया, हथियार जब्‍त
Image