विजय कुमार शर्मा, कुशीनगर केसरी, बिहार, मोतीहारी। पकड़ीदयाल थाना अंतर्गत स्थित राजेपुर निवासी पत्रकार प्रकाश राज के ऊपर मोतीहारी से छठ का न्यूज कवरेज कर घर लौटते समय जानलेवा हमला हो गया। घटना प्रकाश के गांव की ही है। पकड़ीदयाल थाने मे दर्ज मुकदमे के अनुसार आरोप है कि उसी गांव के अरबिन्द सिंह सहित अन्य लोगों ने उनके आपराधिक कारनामों के खबर प्रकाशित करने को लेकर यह हमला किया है। आरोप है कि अरबिन्द सिंह पूर्व से ही हत्या कांड का अभियुक्त रहा है एवं मावोवादी गतिविधियों मे भी उसकी भूमिका संदिग्ध रही है।
घटना मे पत्रकार का माइक एवं आईडी दोनों को हमलावरों ने तोड़ दिया साथ ही खबर न चलाने की धमकी देते हुये जान से मरने की भी धमकी दे डाली। सनद रहे कि पूर्व मे भी प्रकाश पर इन्ही लोगों द्वारा हमला किया गया था, जिसका लिखित शिकायत भी थाने मे दी गयी थी। हमला मे कुछ महिलाये जैसे अणिमा देवी एवं करुणा कुमारी को भी आरोपित किया गया है।
बताया गया कि हमलावर घात लगाकर बैठे थे इसी बीच प्रकाश मोतीहारी से घर लौट रहे थे। प्रकाश को बचाने उनके परिवार के लोग आए तो उनके साथ भी मार पीट की गयी। ग्रामीणो ने पत्रकार को बचा कर थाने को सूचित किया। घटना के बारे मे पुछे जाने पर पकड़ीदयाल के डीएसपी दिनेश पांडे ने कहा कि मामले मे सख्त कारवाई की जाएगी। घटना की जानकारी मिलते ही थाने को सूचित कर दिया गया है और प्राथमिकी भी दर्ज कर ली गयी है। बताया गया की प्रकाश टूड़े बिहार नामक एक चैनल के प्रमुख है और विगत कई वर्षो से पत्रकारिता कर रहे है।
मोतिहारी(पू.चं.) :: पत्रकार पर हुआ जानलेवा हमला, पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज