विजय कुमार शर्मा, कुशीनगर केसरी, पटना, बिहार। 10 घंटे के अंदर 10 लोगों की अपराधियों ने गोली मारकर आज हत्या कर दी है। पटना से लेकर सीवान, बेगूसराय और बेतिया समेत कई जिलों में हत्या हुई है। सहरसा में अपराधियों ने जदयू नेता की गोली मारकर हत्या कर दी है। गोली से घायल 4 लोग जिंदगी और मौत के बीच हॉस्पिटल में जंग लड़ रहे है। अब सवाल उठ रहा है कि बिहार पुलिस आखिर कर क्या रही है।
पटना के दीघा में अपराधियों ने घर से बुलाकर युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। बेगूसराय के चमथा गोप टोल में गोली मारकर महिला समेत 3 लोगों की हत्या कर दी गई है। इस हमले में एक व्यक्ति घायल हो गया है। दरभंगा के बेला चौक पर कांग्रेस नेता कीर्ति आजाद के करीबी की अपराधियों ने गोली मार दी है। इस हमले में 2 लोग घायल हो गए है। सहरसा के नोहट्टा में अपराधियों ने JDU नेता विनोद चौरसिया की गोली मारकर हत्या कर दी। सीवान के महारागंज के राजेंद्र चौक पर अपराधियों ने पान दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी। पूर्णिया सदर थाना क्षेत्र के गुलाबबाग के पास अपराधियों किन्नर की गोली मारकर हत्या कर दी। बेतिया के खिरिकिया घाट में युवक की हत्या हो गई। हत्या के बाद अपराधियों ने जमकर उत्पात मचाया और पुलिस की गाड़ियों में तोड़फोड़ और आग लगा दिया। शेखपुरा के सदर थाना क्षेत्र के दुल्लापुर में महिला की हत्या कर दी गई। मोतिहारी के गोविंदगंज के भेलानारी गांव में एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई।