पटना :: मैट्रिक परीक्षा में द्वितीय डमी एडमिट कार्ड में त्रुटि सुधार की तिथि को किया गया विस्तारित

विजय कुमार शर्मा, कुशीनगर केसरी, बिहार,पटना। बिहार बोर्ड ने मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2020 में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को द्वितीय डमी एडमिट कार्ड में त्रुटि सुधार की तिथि को विस्तारित कर दिया है। अब स्कूल प्रशासन 25 नवंबर तक द्वितीय डमी एडमिट कार्ड में सुधार कर सकेंगे। बोर्ड ने पहले यह तिथि 14 से 20 नवंबर तक निर्धारित की थी। इसके अलावा बोर्ड ने निर्धारित बकाया परीक्षा शुल्क जमा करने की तिथि भी 25 नवंबर तक बढ़ा दी है। ऑनलाइन शुल्क जमा करने या द्वितीय डमी एडमिट कार्ड में सुधार करने के क्रम में किसी प्रकार की असुविधा हो तो समिति के हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। इसके लिए बोर्ड ने 2232074, 2232257 नंबर जारी किया है।


Popular posts
अरेराज :: शिक्षक को बांधकर ग्रामीणों ने की पिटाई, शिक्षक का हुआ बुरा हाल
अररिया :: बॉर्डर पर इंटीग्रेटेड चेकपोस्ट का पीएम मोदी और केपी शर्मा ओली ने किया उद्घाटन
मोतिहारी :: कुख्यात टुन्ना सिंह और राहुल सिंह की मोतिहारी कोर्ट में पेशी
कुशीनगर :: रेडियो प्रज्ञा, उद्गम पब्लिक स्कूल बकुलहा रोड पडरौना एवं विमर्श साहित्यिक संस्था पडरौना के संयुक्त तत्वाधान में विराट कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का किया गया आयोजन
Image
बेतिया(प.च.) :: निरीक्षण व अनुश्रवण के संचालन हेतु ग्रामीण विकास विभाग की टीम का हुआ पदस्थापन