पटना :: संप्रदायिक सौहार्द बिगाडने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई : डीजीपी

विजय कुमार शर्मा, कुुुशीनगर केेेसरी, पटना, बिहार। अयोध्‍या मामले में यह अब तक की सबसे बड़ी खबर है। शनिवार को सुप्रीम कोर्ट ने इसपर अपना फैसला दिया। विवादित ढा़ंचे की 2.77 एकड़ जमीन हिंदुओं को दी गई। सुप्रीम कोर्ट ने मस्जिद के लिए अलग से पांच एकड़ जमीन देने का आदेश दिया। फैसले के मद्देनजर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने देशभर में अलर्ट जारी किया है।


बिहार में मुख्य सचिव दीपक कुमार ने जिलाधिकारियों (डीएम) और एसएसपी व एसपी को सतर्क रहने की ताकीद दी है। इसके पहले शुक्रवार को मुख्य सचिव दीपक कुमार, डीपीजी गुप्तेश्वर पांडेय और अपर मुख्य सचिव गृह आमिर सुबहानी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर सभी जिलों के डीएम और एसएसपी-एसपी को सामाजिक सौहार्द बनाए रखने के निर्देश दिए। कानून व्यवस्था बनाए रखने का निर्देश :::....एडीजी मुख्यालय जितेंद्र कुमार ने कहा कि राम मंदिर को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर सभी अधिकारियों को कानून व्यवस्था बनाए रखने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि सांप्रदायिक सौहार्द बिगाडऩे वाले असमाजिक तत्वों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। बकौल जितेंद्र कुमार, सभी डीएम एवं एसएसपी-एसपी को चिह्नित सभी संवेदनशील स्थलों व अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी नजर रखने के आदेश दिए हैं। अयोध्या मामले पर फैसले को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने भी सभी राज्यों को एडवाइजरी भेजी है। केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को फैसले को लेकर अलर्ट रहने का निर्देश दिए। सैकड़ों साल पुराने मामले पर आया फैसला ::::.... विदित हो कि अयोध्या में राम मंदिर के भूमि विवाद के सैकड़ों साल पुराने मामले पर शनिवार को फैसला आया। सुप्रीम कोर्ट में इस मामले पर 40 दिन सुनवाई हुई।


Popular posts
वाल्मीकिनगर(प.च.) :: पौष पूर्णिमा के पावन अवसर पर स्वरांजलि सेवा संस्थान द्वारा 69 वीं नारायणी गंडकी महाआरती कार्यक्रम का किया गया आयोजन
Image
कुशीनगर :: रिपोर्ट के बारे में पूछने गए गुण्डागर्दी करते हुए डाक्टर ने परिजन को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, मुकदमा नहीं हुआ दर्ज, पीड़ित हुआ न्याय से वंचित
Image
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: चोरों ने घर व साइकिल की दुकान का ताला तोड़कर लाखों के सामान उड़ाए, मुकदमा दर्ज
मिर्जापुर :: कोरोना जैसी वैश्विक महामारी की खात्मा के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद ने भगवान बुद्ध से किया प्रार्थना, कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने घर पर ही सादगी पूर्वक मनाया बुद्ध पूर्णिमा
Image
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वीरांगना, बेतिया राज के अंतिम महारानी जानकी कुंवर की 150वीं जन्म शताब्दी समारोह के आयोजन
Image