सोनभद्र :: खण्ड शिक्षाधिकारी, सीएचसी अधीक्षक व एसआई द्वारा ब्लाक स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का संयुक्त रूप से हरी झण्डी दिखाकर किया गया शुभारम्भ

अनूप श्रीवास्तव, कुशीनगर केसरी, सोनभद्र।म्योरपुर के स्थनीय खेल मैदान पर ब्लॉक स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिया का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का शुभारम्भ खण्ड शिक्षाधिकारी सुरेन्द्र प्रताप सहाय ,सीएचसी अधीक्षक डॉ फ़िरोज़ आबेदीन व एस आई रामप्रवेश कुशवाहा द्वारा संयुक्त रूप से हरी झण्डी दिखाकर किया गया। समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आनन्द जी (सह -संगठन मंत्री पूर्वी उत्तर प्रदेश अ.भा.सं.बनवासी सेवा कुंज -कारीडॉड़) रहे ,जिनका खण्ड शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र प्रताप सहाय द्वारा साल ओढ़ा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।


मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन में कहा कि देश के विकास में शिक्षा का अलख जगाने का कार्य शिक्षकों द्वारा किया जा रहा है वह सराहनीय है कोई भी प्रतियोगिता से प्रतिभागियों का निखार झलकता है। असफलता ही सफलता की कड़ी होती है आज हर प्रतिभागी बच्चा विजयी हुआ है। बच्चे शिक्षा और खेल से घर परिवार के साथ गुरुजनों का भी नाम रोशन करते हैं। राष्ट्रीयता के लिए कार्य भारत की संस्कृति सर्वे भन्तु सुखिनः रही है। खण्ड शिक्षाधिकारी सुरेंद् प्रताप सहाय ने कहा कि प्रतियोगिता से स्पष्ट रूप से बच्चों की समानता और गुणवत्ता झलकता है जो आज भी बच्चों ने चरण बढ़कर प्रतियोगिता में भाग लेकर दर्शन करते हुए साबित कर दिया कि कल की भविष्य है बच्चों में खेल से शारीरिक मानसिक बौद्धिक विकास भी होता है कार्यक्रम का संचालन रजनीश श्रीवास्तव ने किया।


बता दे कि प्रतियोगिता में लंबी कूद, ऊँची कूद,खो खो,कबड्डी ,कुर्सी दौड़ इत्यादि खेल का आयोजन किया गया। जिसमे म्योरपुर ब्लॉक के सभी न्याय पंचायत के परिषदीय विद्यालय के बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में अपने -अपने न्याय पंचायत से स्थान लाये बच्चों ने भाग लिया। सभी खेल के अलग-अलग ट्रैक बनाकर बच्चों को प्रतिभाग कराया गया। जहाँ जरहाँ के बच्चों ने खेल में प्रथम स्थान लाकर चैंपियन का खिताब अपने न्याय पंचायत के नाम कर लिया। वहीं म्योरपुर दूसरा, कुलडोमरी तीसरा, किरबिल चौथा, आरंगपानी पाँचवा, सागोबांध छठवाँ और कोटा न्याय पंचायत को आठवाँ स्थान मिला।


इस दौरान संयोजक रमेश सिंह शिक्षक संघ ब्लॉक अध्यक्ष इकरार हुसैन, नीलम पांडे, नीलम सिंह, देवनारायण, सर्वेश गुप्ता, बबन, संगीता देवी, अल्पना, आकृति, सुरेंद्र सिंह, रमेश गुप्ता, सुरेश गुप्ता, राम सजीवन, शिवमूर्ति, संजीव तिवारी, ओमकारनाथ, आनंद चौबे, सुसका आर्य, पूनम, शारदा प्रसाद, बसंत, केसरी नंदन, पति राज, विनोद गुप्ता, रीमा, विष्णु यादव, सुनील अग्रहरि, रेशमी गुप्ता, सरला, कलर भास्कर, ब्रह्मदेव, तिवारी, महेंद्र अग्रहरी, अवनीश कुमार, संगीता, देवेश कुमार, राकेश, कुमार, विक्रमाराम संध्या रानी आदि कई अध्यापिका अध्यापक उपस्थित रहे।