अनूप श्रीवास्तव, कुशीनगर केसरी, सोनभद्र। रेणुकूट भारतीय जनता पार्टी लोकसभा रावटसगंज व ओबरा विधानसभा का मंडल अध्यक्ष चुनाव कराया जिसमें ओबरा विधानसभा रेणुकूट मंडल पद के नव प्रतिद्वंद्वी को हराते हुए प्रभाकर गीरी विजयी हुए। नगर के वरिष्ठ लोगो ने इस जीत पर प्रभाकर गिरी को बधाई दी !
सोनभद्र :: प्रभाकर गिरी ओबरा विधानसभा के रेणुकूट मंडल अध्यक्ष बने