अनूप श्रीवास्तव, कुशीनगर केसरी, सोनभद्र। विगत दिनों रेणुकूट नगर पंचायत के चेयरमैन को गोली मारकर हत्या करने के मामले में फरार चल रहे नामजद आरोपी राकेश मौर्या को मुखबिर की सुचना पर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
गौरतलब है कि पिपरी थाना क्षेत्र के रेणुकूट नगर पंचायत के चेयरमैन बबलू सिंह की 30 सितम्बर को शूटरोंं ने गोली मार हत्या कर दी थी। बबलू सिंह हत्याकांड में पिपरी पुलिस ने आइपीसी की धारा 147,148, 149,302,506,120बी के तहत पांच नामजद और 2 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया था। बबलू हत्याकांड मे चार नामजद समेत शूटर पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके है और मुखबिर की सुचना पर मुख्य आरोपी को पिपरी थाने की पुलिस ने आज गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
सोनभद्र :: रेणुकूट नगर पंचायत के चेयरमैन बबलू सिंह हत्याकांड मे फरार चल रहे राकेश मौर्या को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेेजा जेल