सोनपुर :: सोनपुर मेला में परिवार नियोजन की जानकारी मेला घूमने आये दंपतियों को मिलेगी

• मेले में कैंप लगाकर लोगों को जागरूक करेगा स्वास्थ्य विभाग • परिवार नियोजन पर अधारित विभिन्न कार्यक्रमों का होगा आयोजन।
विजय कुमार शर्मा, कुशीनगर केसरी/केके न्यूज 24, बिहार, सोनपुर। विश्व प्रसिद्ध हरिक्षेत्र सोनपुर मेला में घूमने पति-पत्नी व अन्य लोगों को परिवार नियोजन की जानकारी दी जायेगी। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है। मेले में विशेष कैंप लगाकर लोगों को परिवार नियोजन के लिए जागरूक किया जायेगा। एक महिने तक चलने वाले इस मेले स्वास्थ्य विभाग की ओर से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। मेले में आने योग्य दंपतियों को परिवार नियोजन के अस्थायी व स्थायी साधनों के बारे में जानकारी दी जायेगी।


बता दें कि 10 नवंबर को बिहार डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी मेले का उद्घाटन करेंगे। यह मेला पूरे एक महिने तक चलेगा। परिवार नियोजन के स्थायी एवं अस्थायी साधनों के बारे में जानकारी दी जायेगी। स्थायी साधनों में महिला नसबंदी एवं पुरुष नसबंदी एवं अस्थायी साधनों में कॉपर टी, गर्भ-निरोधक गोली(माला-एम एवं माला-एन), कंडोम एवं इमरजेंसी कंट्रासेपटीव पिल्स के बारे में बताया जायेगा। नवीन गर्भनिरोधक 'अंतरा एवं 'छाया' के इस्तेमाल पर ज़ोर दिया जायेगा। 'अंतरा' गर्भ निरोधक इंजेक्शन का इस्तेमाल एक या दो बच्चों के बाद गर्भ में अंतर रखने के लिए दिया जाता है। साल में इंजेक्शन का चार डोज दिया जाता है। वहीं 'छाया' गर्भ निरोधक एक साप्ताहिक टेबलेट है। इसे सप्ताह में एक बार सेवन करना होता है। सोनपुर में स्वास्थ्य विभाग की ओर से परिवार नियोजन पर जागरूकता फैलाने के लिए नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन किया जायेगा। कलाकारों के द्वारा परिवार नियोजन पर अधारित नुक्कड़ नाटक पेश कर लोगों को अस्थायी तथा स्थायी साधनों के इस्तेमाल व समिति परिवार रखने के लिए प्रेरित किया जायेगा। डीसीएम ब्रजेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मेले में आने वाले लोगों के बीच परिवार नियोजन से संबंधित दवाईयों का भी वितरण किया जायेगा। पुरूषों के बीच को नि:शुल्क कंडोम का वितरण किया जायेगा। वहीं महिलाओं को आवश्यकता अनुसार परिवार नियोजन के साधनों को अपनाने की जानकारी दी जायेगी। साथ ही गर्भ-निरोधक गोली (माला-एम एवं माला-एन), कंडोम एवं इमरजेंसी कंट्रासेपटीव पिल्स दिया जायेगा। नवीन गर्भनिरोधक 'अंतरा एवं 'छाया' भी वितरण किया जायेगा। डॉ. माधवेश्वर झा, सिविल सर्जन सारण ने बताया कि सोनपुर मेले में स्वास्थ्य विभाग की ओर से कैंप लगाया जायेगा। जिसमें अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। परिवार नियोजन पर विशेष कार्यक्रम किये जायेंगे।


Popular posts
बेतिया(प.चं.) :: समय पर राशन नही मिलने से उपभोक्ता परेशान, उपभोक्ताओं ने डीलर पर लगाया कम तौलने का आरोप, प्रखंड विकाश पदाधिकारी ने किया जांच, डीलर को लगाई कड़ी फटकार
Image
कुशीनगर :: रिपोर्ट के बारे में पूछने गए गुण्डागर्दी करते हुए डाक्टर ने परिजन को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, मुकदमा नहीं हुआ दर्ज, पीड़ित हुआ न्याय से वंचित
Image
कुशीनगर :: डीप्टी कमिश्नर इन्कम टेक्स कानपुर ने कान्हा फाईनेंन्सियल एडवाइजर एण्ड इन्फ्राटेक का किया शुभारंभ
Image
वाल्मीकिनगर(प.च.) :: पौष पूर्णिमा के पावन अवसर पर स्वरांजलि सेवा संस्थान द्वारा 69 वीं नारायणी गंडकी महाआरती कार्यक्रम का किया गया आयोजन
Image
कुशीनगर :: महिला फुटबाल प्रतियोगिता का पहला मैच मैरवां व सिवान के बीच खेला गया, सिवान की टीम 3-1 से बिजयी हुई
Image