बगहा(प.च.) :: किसानों ने तिरूपति चीनी मिल प्रबंधन के खिलाफ गन्ना न लेने और चालान में धांधली करने को लेकर बगहा एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

विजय कुमार शर्मा, बगहा प.च. बिहार(२८ दिसंंबर)। बगहा तिरूपति चीनी मिल प्रबंधन के खिलाफ गन्ना न लेने और चालान में धांधली करने का आरोप लगाकर किसानों ने बगहा एसडीएम विशाल राज को एक ज्ञापन सौंपा। सौंपे गये ज्ञापन में किसानों ने बताया कि तिरुपति चीनी मिल की गन्ना क्रय करने और गन्ना भुगतान की शैली से किसान परेशान हैं। समय से गन्ना का चालान नहीं मिल पा रहा है। किसान दो सौ रुपये प्रति क्विंंटल कम की दर से बिचौलियों को गन्ना बेच रहे हैं।


ज्ञापन में किसानों की चार सूत्री मांगों में जनरल गन्ना आपूर्ति करना, मनमाने ढंंग से चालान आपूर्ति की प्रक्रिया समाप्त करना, दियारा से गन्ना आपूर्ति करने के लिए गंडक नदी पर पीपा पुल बनवाना और चौदह दिन में गन्ना का नगद भुगतान करने की मांग शामिल हैं। इस मौके पर एसडीएम ने चीनी मिल प्रबंधन से बात करके बहुत जल्द समस्या का समाधान कराने का आश्वासन दिया है। ज्ञापन सौंपने वालों में शैलेश कुमार, उमेश गुप्ता, रमेश फौजी, रामेश्वर यादव व अनिल कुमार यादव आदि शामिल हैं।