बगहा(प.च.) :: सखुवानी की टीम ने फुटबाल टूर्नामेंट सीरीज को 1-0 से जीता

विजय कुमार शर्मा, कुशीनगर केसरी, बिहार,बगहा। प्रखंड बगहा-2 के गांव छोपीटोला कदमहवा के क्रीड़ा स्थल पर आज न्यू उरांव स्पोर्ट्स फुटबाल क्लब के सौजन्य से कराई जा रही सीरीज का फाइनल फुटबाल मुकाबला हसनापुर बनाम सखुवानी के बीच खेला गया। हसनापुर टीम के कप्तान रवि उरांव ने टाॅस जीती और अपनी दिशा पूरब चूनी।काफी उतार- चढाव भरे मैच में दोनों टीमें एक दूसरे पर बढत बनाने में असफल रही और फर्स्ट हाफ टाइम की समाप्ति बिना परिणाम के ही हुआ। वहींं दुसरे हाफ टाइम की शुरुआत काफी आक्रमक रही और दोनों टीमों द्वारा बार-बार एक दूसरे पर आक्रमण किया जा रहा था मगर खेल के 55 वें मिनट में सखुवानी टीम को एक काॅर्नर मिलीं और उसका लाभ उठाते हुए सखुवानी के खिलाड़ी शैलेन्द्र उरांव द्वारा हेडिंग कर गोल किया गया और यह गोल निर्णायक साबित हुआ और इस सीरीज को सखुवानी की टीम 1-0 से जीत ली। बेहतरीन प्रदर्शन के लिए विजेता टीम के खिलाड़ी शैलेन्द्र उरांव को मैन ऑफ दी मैच के अवार्ड से सम्मानित किया गया जबकि पुरे सीरीज में हरफनमौला प्रदर्शन करने वाले उप विजेता टीम के खिलाड़ी रमेश उरांव को मैन ऑफ दी सीरीज के अवार्ड से सम्मानित किया गया। वही रेफरी, उद्घोषक, सहायक रेफरी को भी सम्मानित किया। उप विजेता टीम को माननीय सूरज सिंह जबकि विजेता टीम को थाना प्रभारी चिउटाहां ओ0 पी0 द्वारा कप प्रदान कर सम्मानित किया गया।मैच के मुख्य अतिथि-माननीय दीपक यादव भाजप नेता त्रिपति सुगर मिल्स लिमिटेड बगहा एवं विशिष्ट अतिथि – माननीय दीपेन्द्र सरार्फ भाजपा नेता रहे। अन्य समान्नित उपस्थिति में माननीय सुरेन्द्र उरांव जिला पार्षद – सह- जिलाध्यक्ष जदयू अध्यक्ष चम्पारण आदिवासी उरांव महासभा, विजय सिंह, परमेश्वर सिंह, सूरज सिंह, के0 डी0 प्रसाद थानाध्यक्ष चिउटाहां ओ0 पी0 बृजेश साह, नन्दकिशोर साह, मौजूद रहे वही मैच में उद्घोषक के दायित्वों का निर्वाह मोहनलाल राम एवं राजकुमार उरांव द्वारा किया गया मैच रेफरी के दायित्वों का निर्वहन सुरेन्द्र उरांव द्वारा किया गया। पोल जज गुड्डू उरांव एवं रंजीत उरांव जबकी सहायक रेफरी का दायित्वों का निर्वहन इन्द्रजीत उरांव,कन्हैया उरांव,राहुल उरांव एवं सुनिल उरांव द्वारा किया गया। मौके पर शिक्षक महेन्द्र उरांव सत्यनारायण महतो टूर्नामेंट अध्यक्ष अनिल उरांव, अरविंद उरांव एवं हजारों की संख्या में दर्शक एवं खिलाडी मौजूद रहे।