विजय कुमार शर्मा, कुशीनगर केसरी, बिहार, बगहा(प.च.)। बगहा लौरिया मुख्य मार्ग एनएच 727 पर चौतरवा पेट्रोल पंप के सामने टेम्पू और पुलिस जिप्सी में भिड़ंत हो गई जिसमें 2 महिला समेत चार लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए जख्मी में मरचाहवा निवासी राजबंशी गोड़ बुरी तरह से जख्मी हो गया सभी घायलों को पुलिस अपने अभिरक्षा में लेकर लौरिया BDO की गाड़ी से बगहा अनुमंडल अस्पताल भेजा गया।यह दुर्घटना उस समय हुई जब पुलिस की दर्जनों गाड़ियां तेज रफ्तार।से मंगलवार को मुख्यमंत्री के सभा स्थल में सुरक्षा के लियाजा रही थी इसी क्रम में पेट्रोल पंप के सामने भिड़ंत हो गई ।
बगहा(प.च.) :: टेंपो और पुलिस वाहन में भिड़ंत दो महिला सहित चार लोग जख्मी