बगहा(प.चं.) :: कड़ाके की ठंड का चौथा दिन....... ठिठूरते दिखे बूढे बच्चे समेत नौजवान

विजय कुमार शर्मा, कुशीनगर केसरी, बिहार, बगहा(प.चं.)। लगातार तीसरे दिन हाड़ कंपाने देने वाली सर्दी का सितम जारी रहा मैदानी इलाकों के न्यूनतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई। सूर्यदेव के दर्शन नहीं हो पाए है दिन के वक़्त धूप तो खिली लेकिन सर्द हवाओं ने सिहरन को बनाए रखा और आज भी मैदानी भागों में ठंडे दिन की स्थितियां दर्ज की गई। कई हिस्सों में सर्द हवाओं की वजह से ठंडे दिन और ठिठुरन बनी रही।


हालांकि सर्दी से राहत की बात करें तो 19 दिसंबर से एक कमज़ोर पश्चिमी विक्षोभ के पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में पहुँचने की उम्मीद है जब पहाड़ी इलाकों में कुछ बर्फ़बारी तो मैदानी इलाकों में केवल और केवल बादलवाही होने के ही आसार है और यह वही मौका होगा जब हम इस सर्दी के दिन पर दिन कसते शिकंजे से कुछ राहत मिल सकती है क्योंकि इस दौरान तापमान में हम मामूली बढ़त की उम्मीद करते है।