बगहा(प.चं.) :: लगातार चार दिन शीतलहर व कोहरे के साथ ठिठुरा रही ठंड

विजय कुमार शर्मा, कुशीनगर केसरी, बिहार, बगहा(प.चं.)। बगहा अनुमंडल समेत सभी प्रखंड में सर्दी ने कोहराम मचा रखा चार दिनों से बादल, कोहरा, शीतलहर व भीषण ठंड की मार से जनजीवन अस्त-व्यस्त होकर रह गया है। ठंड के प्रकोप के कारण स्कूलो अध्यनरत बच्चे भी ठिठुर रहे हैं। यही वजह है कि शुक्रवार को प्रखंड के कई विद्यालयों में अलाव की व्यवस्था किया गया ताकि बच्चों को ठंड से कोई परेशानी ना हो। सर्दी के अलावा शीतलहर मुसीबत बनी है तथा ठंड के कोहराम से लोग परेशान हैं।पिछले तीन दिनों में सर्दी पिछले कई साल का रिकार्ड तोड़ चुकी है। गुरूवार को भी ऐसा ही हुआ,सुबह घने बादलों व भीषण कोहरे की मार से हुई। जबकि दिनभर शीतलहर का कहर पड़ता रहा। यही वजह है कि अधिकतर लोग घरों में जो दुबकने पर मजबूर रहे। चौक चौराहों पर पहले की अपेक्षा काफी कम भीड़ देखे गए। ठंड के मौसम में गर्म कपड़ों की तो खरीद जारी है, लेकिन बाकी बाजार मंदी के दौर में है। उधर दिन व रात के तापमान में भारी अंतर दर्ज किया जा रहा है तथा रात्रि में तो पारा ज्यादा नीचे गिरने लगा है। गुरुवार को गिद्धौर का अधिकतम तापमान 17 व न्यूनतम 6 डिग्री सेल्सियस रहा।