बगहा(प.चं.) :: तिरुपति सुगर्स मिल के एमडी दीपक यादव के मानपुर में गन्ना तौल केंद्र पुनः खोलने का दिये गए भरोसे पर माने किसान

विजय कुमार शर्मा, कुशीनगर केसरी, बगहा प.च. बिहार। बथवरिया थाना क्षेत्र स्थित दियरावर्ती इलाके की मानपुर में तिरुपति सुगर्स मिल के एम डी दीपक यादव अपने लावलश्कर के साथ पहुंचे। जहां पूर्व से संचालित गन्ना क्रय केंद्र का निरीक्षण किया तत्पश्चात टेसरहिया बथवरिया पंचायत स्थित बौलिया टोला ब्रह्मस्थान के पास किसानों को संबोधित किया और उनके समस्याओं को सुना। वही किसानों ने बताया कि मानपुर में अभी तक गन्ना क्रय केंद्र नहीं खुलने से कई समस्याएं उत्पन्न हो गई है। इस पर दीपक यादव ने सरकार द्वारा संशोधित नियमों का हवाला देते हुए बताया कि अब ट्राला से गन्ना की ढुलाई नही हो सकती इस पर प्रसाशन द्वारा पूर्णतः प्रतिबन्ध लगाया गया है और ट्रक के आवागमन हेतु सुगम रास्ते नहीं थे।


उन्होंने बताया कि किसानों को कोई समस्या ना हो इसके लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने तत्क्षण ही मौके पर मौजूद मिल कर्मियों को निर्देशित किया कि ट्रकों के आने-जाने लायक रास्ते बनाए जाए और पूर्व में संचालित मानपुर में गन्ना क्रय केंद्र स्थापित की जाय। यह बात सुनते ही किसानों को खुशी का ठिकाना नही रहा और किसानों ने दीपक यादव जिंदाबाद के नारे लगाए।मौका अनुकूल देख दीपक यादव ने भी राजनीति की रोटियां सेंकने से बाज नही आए। उन्होंने किसानों से बोला की इसी ऊर्जा के साथ "कमल "(भारतीय जनता पार्टी का चुनाव चिन्ह कमल का फूल) को खिलाना है।
मौके पर चांदमल यादव, राजदेव यादव, केदार अहीर, विजय यादव, लालसहब पाण्डेय, रामायण पंडित, भृगुन यादव, विनोद यादव सहित दर्जनों किसान मौजूद रहे।