बेतिया :: इलाज के दौरान एक कैदी की हुई मौत

शहाबुद्दीन अहमद, कुशीनगर केसरी, बेतिया, बिहार। स्थानीय गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज सदर अस्पताल के कैदी वार्ड में इलाज के क्रम में बुधवार की रात्रि लगभग 11:25 में एक कैदी की मृत्यु हो गई। जहां मृत कैदी की पहचान शिकारपुर थाना क्षेत्र के रोआरी, नुनिया टोली के निवासी रघुनाथ राउत उम्र 80 वर्ष, पिता स्वर्गीय राम अवतार के रूप में हुई है।


मंडलकारा अधीक्षक रामाधार प्रसाद एवं कारा उपाध्यक्ष संजय कुमार गुप्ता ने संयुक्त रूप से बताया कि मृत रघुनाथ राउत विगत माह 29 नवंबर 2019 को शिकारपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। जिसका लंबित मामला बेतिया न्यायालय में होने के उपरांत 4 दिसंबर 2019 को न्यायालय ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। जबकि बताया जाता है कि इसकी तबीयत 10 दिसंबर को अचानक खराब हो गई जिसे मंडलकारा के अस्पताल में भर्ती कराया गया, परंतु स्थिति बिगड़ता देख कारा के चिकित्सकों के अनुशंसा पर बुधवार की रात्रि 11 दिसंबर को 10:30 पर बेहतर इलाज के लिए जीएमसीएच सदर अस्पताल, बेतिया में भर्ती कराया। वहीं इसके इलाज के क्रम में लगभग 1 घंटे के बाद 11:25 रात्रि में मृत्यु हो गई। अस्पताल प्रशासन द्वारा इस घटना की सूचना कारा प्रशासन को दे दी गई हैं। सूचना पर स्थानीय प्रखंड विकास पदाधिकारी बसंत कुमार सिंह गुरुवार को सदर अस्पताल के कैदी वार्ड पहुंचकर मामले की सत्यापन करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए नगर पुलिस को सुपुर्द कर दिया हैं। नगर पुलिस मृत कैदी के पोस्टमार्टम की कार्रवाई में जुट गई है। नगर पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम उपरांत शव को उसके परिजनों को सौंप दिया जाएगा।


Popular posts
कुशीनगर :: भूमि के झगड़े को लेकर एक अधेड़ को पीटकर उतारा मौत के घाट, केस दर्ज, चार हिरासत में
रांची(झारखंड) :: रंगदारी मांगने वाले पांडेय गिरोह का गुर्गा धराया, हथियार जब्‍त
Image
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: मियांपुर दुबौलिया के पूर्व मुखिया के द्वारा खाद्य सामग्री, मास्क, सैनिटाइजर का किया गया वितरण
Image
कुशीनगर :: रिपोर्ट के बारे में पूछने गए गुण्डागर्दी करते हुए डाक्टर ने परिजन को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, मुकदमा नहीं हुआ दर्ज, पीड़ित हुआ न्याय से वंचित
Image
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: चोरों ने घर व साइकिल की दुकान का ताला तोड़कर लाखों के सामान उड़ाए, मुकदमा दर्ज