बेतिया :: जिले में पीएमजीएसवाई की राशि का उपयोग नहीं : कार्यपालक अभियांता

शहाबुद्दीन अहमद, कुशीनगर केसरी, बिहार, बेतिया। जिले में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना की राशि का उपयोग नहीं हो सका है। ग्रामीण कार्य विभाग ने ०३ दिसंबर तक को बची हुई राशि वापस मांगी है। इस संबंध में विभाग ने जिला में कार्य प्रमंडल के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर को पत्र लिखकर बची हुई राशि वापस करने का निर्देश दिया है। प्राप्त सूत्रों के अनुसार जिला में पीएमजीएसवाई के तहत योजनाओं पर काम करने के लिए राशि के मांग की गई थी, काम के बाद उपयोगिता प्रमाण पत्र में जिले में बताया गया है कि उनके पास राशि बच गई है। इसका उपयोग नहीं किया गया है, इस राशि का उपयोग किया जाएगा। इस संबंध में विभाग ने जिलों से कई बार पूछा कि राशि का उपयोग कहां किया जाएगा, कार्य के अनुसार स्टीमेट की मांग की है। इसके बावजूद इन जिल से अभी तक इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी जा सकी है।


मिली जानकारी के अनुसार राशि के उपलब्ध रहने के बावजूद भी जिले में इस योजना से काम का नहीं होना बड़ी लापरवाही का द्योतक है सरकार के द्वारा आवंटित राशि के रहने के बावजूद भी पदाधिकारियों की लापरवाही से जिले में काम की प्रगति धीमी चल रही है, अगर समय रहते और आवंटन रहते ही काम नहीं हो सका तो जिले के पदाधिकारियों पर इनकी लापरवाही और बेरुखी का हिसाब जनता मांगेगी, सरकारी राशि का दुरुपयोग करना इन पदाधिकारियों के नियति बन गई है सरकार कार्य करने के लिए और जिला के विकास के लिए कितनी राशि आवंटित कर देती है कि शायद दो कोई काम बाकी नहीं रह पाएगा मगर इन पदाधिकारियों की लापरवाही से सभी काम अधूरा पड़ा हुआ है जिसका नतीजा यह हो रहा है कि सरकार को राशि लौटाने की प्रक्रिया चालू हो गई है यह पदाधिकारियों की अनदेखी कार्य में लापरवाही बरतने का आरोप लगाकर इनके विरूद्ध कार्रवाई की जा सकती है।