विजय कुमार शर्मा, कुशीनगर केसरी, बेतिया प.च. बिहार। पश्चिमी चंपारण जिले के बेतिया शहर में ऐतिहासिक धरोहर सागर पोखरा तट पर वाकिंग ट्रैक व सौदर्यीकरण का कार्य की निविदा जारी कर दी गयी है। शहर के कचरा प्रोसेसिंग प्लांट वाले झिलिया के करीब तीन एकड़ भूखण्ड की घेराबंदी की 56.91 लाख लागत वाली योजना भी जल्दी ही शुरू होने वाली है।
उक्त बातों की जानकारी देते हुए सिकरिया ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत सागर पोखरा के चारो तरफ पेवर ब्लॉक का 5 फ़ीट का वाकिंग ट्रैक, स्टील की दोनों तरफ से रेलिंग, पोखरा के तट पर सपोर्टिंग वाल, हजारों के संख्या में पौधे, करीब एक हज़ार लाइट्स, 5 रंग बिरंगी लाइट्स वाले फव्वारे, सभी सीढ़ियों पर टाइल्स इत्यादि शामिल है। आगे श्री मति गरिमा ने बताया कि इस कार्य पर कुल 1 करोड़ 65 लाख 49 हजार की लागत आयेगी। इसके साथ ही सर्किट हाउस मेन रोड से केआर हाई स्कूल गेट के समीप कोहड़ा नदी पुल तक की जर्जर सड़क का चौड़ीकरण करते हुये करीब 30 फ़ीट के नई सड़क के नव निर्माण की सौगात बेलबाग के नगरवासियों को नये वर्ष में मिलेगी। इस योजना पर 1.54 करोड़ की लागत आयेगी। नप सभापति गरिमा देवी सिकारिया ने बताया कि इसके साथ ही वर्षों से खस्ताहाल पड़ी संत घाट चौक से इंदिरा चौक रोड के बीच करीब 30 फ़ीट चौड़ाई में सड़क के नव निर्माण 79.67 लाख होने की निविदा एक साथ जारी की गयी है।
सभापति श्रीमती सिकारिया ने बताया कि जिलाधिकारी डॉ. निलेश रामचन्द्र देवरे के आदेश व मदद से सागर पोखरा परिसर को अतिक्रमणमुक्त बनाने का कार्य पहले ही पूरा हो गया है। वाकिंग ट्रैक बन जाने से शहर के बीच लोगों को मोर्निंग-इवनिंग वॉक की सुविधा सहज उपलब्ध हो जायेगी। वही बेलबाग रोड के नव निर्माण से केआर स्कूल, संत जेवियर प्लस टू स्कूल, एजी मिसन स्कूल, नोट्रे डेम स्कूल, राम कृष्ण विवेकानंद स्कूल इत्यादि आने जाने वाले शहर के हजारों छात्र-छात्राओं समेत इस क्षेत्र के लोगों की दशकों पुरानी समस्या का निदान हो जायेगा। उन्होंने बताया इस रोड का लाभ शहर से नौतन प्रखंड में आने जाने वालों को सुविधा होगी। वही संतघाट से इंदिरा चौक रोड का नव निर्माण कार्य पूरा होने से शहरी लोगों के साथ बैरिया आने जाने वाले लोगों को भी वर्षों से होती रही परेशानी का अंत हो जायेगा। वहीं नप सभापति गरिमा देवी ने जानकारी देते हुए बताया कि उपरोक्त योजना के साथ नगर के घुसुकपुर के आबकारी गोदाम के समीप वाले नगर परिषद के कृषि भूमि की भी निविदा जारी कर दी गयी है। इसकी घेराबंदी वाली योजना पर 60.59 लाख की योजना की भी निविदा जारी की जा चुकी है। नप सभापति ने बताया कि वाकिंग ट्रैक, सड़क निर्माण व नप के उपरोक्त भूखण्डों की घेराबंदी की निविदा का निष्पादन 28 दिसंबर 20 19 तक हो जाना निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि नये साल 2020 में उपहार स्वरूप पूरी होने वाली इन आधे दर्जन योजनाओं पर कुल 5.17 करोड़ रुपये खर्च किये जाने का रास्ता साफ हो गया है।