बेतिया(प.चं.) :: अंतर्राष्ट्रीय एड्स दिवस पर सामाजिक संस्थानों में किया गया कार्यक्रम

शहाबुद्दीन अहमद, कुशीनगर केसरी, बेतिया, बिहार। अंतर्राष्ट्रीय एड्स दिवस पर सामाजिक व शिक्षण संस्थानों एवं चिकित्सालय में विश्व एड्स दिवस पर रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महती जनसभा को संबोधित करते हुए विश्व एड्स दिवस की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए वक्ताओं ने कहा कि जिले में एड्स एक गंभीर चुनौती बनी हुई है। इसका ग्राफ बढ़ रहा है इससे जिले में 2328 पुरुष 1997 महिलाएं और 4842 गर्भवती महिलाएं शामिल है कुल 9167 लोगों में से 135 में पॉजिटिव पाया गया। जबकि गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल स्थित आरती सेंटर के अनुसार एचआईवी के संख्या को लेकर आम लोग सहित विभाग के अधिकारी भी सकते में हैं। बाहर से आने वाले मरीजों की जांच आवश्यक परामर्श दिया जा रहा है ,जिससे बाहर से लौटने वाले की काउंसलिंग जांच की जाती है।
एड्स से बचाव के लिए महिला संगठन इनरव्हील क्लब बेतिया, रोटी क्लब बेतिया ,लायंस क्लब, प्रगति संस्था ,गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज सहित कई संस्थानों की ओर से अभियान चलाकर आम लोगों को जागरुक को किया जाता है ,सभी की ओर से नुक्कड़ नाटक एवं अन्य माध्यमों से लोगों को एचआईवी की जानकारी दी जाती है, एड्स कैसे क्यों और इस से क्या नुकसान हो सकता है आदि पर प्रकाश डालते हैं ,बचाव के लिए हरेक लोगों को जागरूक करने की पहल करते हैं।
वक्ताओं ने कहा कि एचआईवी 1 लेंटीवायरस है जो एक्वायर्ड इम्यूनोडिफिशिएंसी सिंड्रोम एड्स का कारण बनता है ,यह मनुष्य में एक अवस्था है जिसमें प्रतिरक्षा तंत्र विफल होने लगता है ऐसे अवसरवादी संक्रमण के कारण मरीज की मृत्यु तक को का खतरा बना रहता है ,एचआईवी का संक्रमण रक्त के अंदर ,मा के दूध में होता है ,इसके मुख्य चार कारण होते हैं ,अनैतिकता, गलत संबंध ,संक्रमित खून चढ़ना, संक्रमित इंजेक्शन और गर्भावस्था के दौरान बच्चों का नशे की लत भी इसका एक कारण है, खासकर सुई लेने वालों के लिए एक ही है इंजेक्शन से कई लोग लेते हैं ,इस बात की जानकारी देते हुए संवाददाता को अमिताभ चौधरी ने इस पर विस्तृत चर्चा करते हुए जनसभा में उपस्थित लोगों के सामने एड्स पर विस्तृत जानकारी दी।