बेतिया(प.चं.) :: बाल मजदूरी बच्चों का काम नहीं पर फकिराना सिस्टर सोसाइटी में कार्यशाला का हुआ आयोजन

शहाबुद्दीन अहमद, कुुुशीनगर केेेसरी, बिहार। स्थानीय फकिराना सिस्टर सोसायटी ,बानु छापर, बेतिया में संचालित परियोजना, बाल- मजदूरी बच्चों का काम नहीं शीर्षक पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें संस्था के निर्देशिका ,सिस्टर सरिता आरिकेयम, फुलझरी देवी, रविंद्र कुमार ,अलफ्रेड विलियम, चाइल्डलाइन ,शशि भूषण मिश्रा अमरेश कुमार ,सुबोध कुमार- शुक्ला, प्रधानाध्यापक-सह- अध्यक्ष , चंद्र भूषण सिंह, प्रभारी प्रधानाध्यापक, जितेंद्र नारायण सिंह थाना अध्यक्ष, अजय कुमार यादव, प्रधानाध्यापक व सचिव जोगापट्टी, शहरी क्षेत्र बसवरिया, के वार्ड नंबर 28 , धनिया पट्टी वार्ड नंबर 29,खुसरूपुर वार्ड नंबर 31, तथा वार्ड नंबर 32 पुनीबाग तथा बलुआ भवानीपुर पंचायत जोगापट्टी के कोल्हापुर, मुसहर टोली एवं मुस्लिम टोला, योगापट्टी प्रखंड के फतेहपुर,मुशरतोला पंचायत,, और लौकरिया मुसहर टोला, चनपटिया प्रखंड के बृज बनिया मुसहर टोला और खरगूपुर खरा इया के 2 गांव पुरैना, वार्ड नंबर 2 और वार्ड नंबर 7 से लगभग 102 महिला-- पुरुषों ने भाग लिया।
इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम संस्था के निर्देशिका द्वारा मुख्य अतिथियों और उपस्थित सदस्यों का स्वागत किया गया, मुख्य अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलन किया गया। उसके बाद पुनः परियोजना समन्वयक, योजना के उद्देश्य पर चर्चा किया गया, परियोजना का मुख्य उद्देश्य, बच्चों को बाल मजदूरी से बचाकर मुख्यधारा से जोड़ने का पहल करना है।
आज के इस कार्यक्रम में, स्टेट- होल्डर के द्वारा बच्चों एवं उसके परिवार को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए रोजगार से जोड़ना है ताकि बाल मजदूरी से बच्चों को बचाया जा सके ,इसके लिए कंप्यूटर तथा सिलाई प्रशिक्षण दिया जाएगा। पुनः मुख्य अतिथि द्वारा यह कहा गया कि हम लोगों के तरफ से बाल मजदूरी मिटाने और परिवार को रोजगार से जोड़ने के लिए जो सहयोग होगा वह किया जाएगा। कार्यक्रम को सफल बनाने में सुमित कुमार ,केबिन विलियम, अरविंद भारती ,आरती, पिंकी, रुखसाना ,इसरत ,विनोद, जेबुन्निसा ,आशिया ,का सहयोग रहा।
परियोजना समन्वयक, डब्ल्यूएनसी एस ,प्रोजेक्ट के मोहम्मद कलाम अंसारी ने इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों का हार्दिक धन्यवाद दिया तथा अपना बेशकीमती वक्त व सहयोग देने पर भूरी-भूरी प्रशंसा की।