बेतिया(प.चं.) :: बहुजन संस्थाओं का राष्ट्रीय समन्वय के कार्यक्रम की बैठक सम्पन्न

शहाबुद्दीन अहमद, कुशीनगर केसरी, बेतिया(प.चं.), बिहार। आदर्श विपिन मध्य विद्यालय बेतिया के परिसर में 26 दिसंबर 2019 को जिला स्तरीय बहुजन संस्थाओं का राष्ट्रीय समन्वय बैठक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता बिंदा देवी द्वारा किया गया। इस बैठक में निम्नलिखित स्वयंसेवी संगठनों के लोगों में इम्तियाज अहमद, जमील अंसारी, रामेश्वर साह, डॉ मोतीलाल राम, डॉ प्रेमभूषण, सगीर अहमद, गुलाब प्रसाद, शिवपूजन साह, शिव नाथ शर्मा, सुरैया शहाब, नरेश साह, बबीता सोनी, आलमगीर हुसैन, रवि शंकर सिंह, शेषनाथ साह, एजाज अहमद, म अमरूल्लाह, रवि कुमार, कृष्णा कुमार एवं बिंदा देवी आदि लोग शामिल हुए। जहां इस बैठक में सर्वसम्मति निर्णयओं के द्वारा निम्न बिंदुओं पर चर्चा करते हुए चयन प्रक्रिया की गई। इस चयन प्रक्रिया में जिला संयोजक के रूप में बिंदा देवी को चुना गया तो वहीं सदस्यों में रामेश्वर साह एवं रविशंकर की भूमिका अहम थी।वहीं संगठनों के द्वारा आज के बैठक में निर्णय लिया गया कि आगे की पहल में उत्सुकता पूर्वक इस संस्था के द्वारा निरंतर कार्यक्रम चलाते रहने एवं प्रत्येक जगह संस्था अपनी भागीदारी में भाग लेने का निर्णय लिया। संस्था द्वारा मुख्य उद्देश्यों में नागरिक समाज संगठन- विशेष सामाजिक दायित्व का निर्वाह करना, समाज के सभी जातियों धार्मिक मान्यताओं के लोगों के बीच सांप्रदायिक सौहार्द व भाईचारा निर्माण के लिए कार्य करना, बहुजन (दलित, आदिवासी, पिछड़ा, अति पिछड़ा एवं अल्पसंख्यक) समाज द्वारा संचालित स्वयं सेवी संस्थाओं की एकजुटता जिला व राज्य स्तर पर आपसी समन्वय एवं सहयोग का निर्माण तथा संस्थानिक विकास करना, बहुजन संस्थाओं एवं उनके उपलब्धियों का प्रचार प्रसार एवं पहचान स्थापित करने के लिए पैरोकारी करना। दलित, आदिवासी, पिछड़ा, अति पिछड़ा, अल्पसंख्यक समुदाय के द्वारा संचालित संस्थाओं के अधिकारों के लिए प्रजातांत्रिक माध्यम से संघर्ष, सरकार द्वारा संचालित परियोजनाओं के आवंटन में बहुजन समाज द्वारा संचालित स्वयंसेवी संस्थाओं का आरक्षण के प्रावधान का पैरोंकारी, सरकार के साथ बहुजन संस्थाओं का समन्वय स्थापित करना आदि निम्न एजेंडाओंकार पर विचार किए गए।