बेतिया(प.चं.) :: भारतीय संस्कृति पर कुठाराघात नजर आ रहा है धर्मनिरपेक्षता पर खतरा

शहाबुद्दीन अहमद, कुशीनगर केसरी, बेतिया, बिहार। केंद्र सरकार के द्वारा नागरिकता संशोधन का जो विधेयक लेकर आने वाली है, वह हमारे संविधान के समानता के अधिकार का हनन है। यह उस प्रस्ताव का भी अपमान है जिसमें धर्मनिरपेक्ष शब्द को समाहित किया गया है। यह बात निराधार नहीं कि भारत की धर्मनिरपेक्षता एक मिसाल है तो फिर यहां धार्मिक आधार पर भेदभाव क्यों, निस्संदेह पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश जैसे देश में धर्म के आधार पर गैर मुस्लिमों को प्रताड़ित किया जाता है लेकिन यह बात भी दावे के साथ कहना मुनासिब नहीं है वहां मुसलमान वर्गों के सभी लोगों को वे सभी रियायत मिल रही होगी जिनके वे हकदार हैं।


बता दें कि अभी नागरिकता संशोधन विधायकों को आधी सफलता भी नहीं मिली है लेकिन देश भर में इसका विरोध किया जा रहा है इसलिए सरकार इस विधेयक में जरूरी बदलाव करें ताकि किसी भी धर्म पर इसका विपरीत प्रभाव न पड़े और भारत की धर्मनिरपेक्ष छवि पर कोई आंच ना आए किसी धार्मिक आस्था को चोट नहीं पहुंचाई जा सकती है। इसकी संभावना हमारे संविधान में नहीं है ,फिर भी नागरिकता संशोधन के मामले को लेकर जिस तरह वावेला मचा हुआ है। वह भारतीय संस्कृति पर कुठाराघात नजर आ रहा है, इस तरह देखा जाए तो पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, अन्य देशों में नागरिकता संशोधन विषय पर किसी प्रकार का कोई अंकुश नहीं लग रहा है इसका मुख्य कारण यह है कि जो संशोधित कानून पूर्व से बना हुआ है उसी को उस देश के द्वारा लागू किया जाना ही उस देश की प्रगति पर निर्भर करता है।


Popular posts
वाल्मीकिनगर(प.च.) :: पौष पूर्णिमा के पावन अवसर पर स्वरांजलि सेवा संस्थान द्वारा 69 वीं नारायणी गंडकी महाआरती कार्यक्रम का किया गया आयोजन
Image
कुशीनगर :: रिपोर्ट के बारे में पूछने गए गुण्डागर्दी करते हुए डाक्टर ने परिजन को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, मुकदमा नहीं हुआ दर्ज, पीड़ित हुआ न्याय से वंचित
Image
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: चोरों ने घर व साइकिल की दुकान का ताला तोड़कर लाखों के सामान उड़ाए, मुकदमा दर्ज
मिर्जापुर :: कोरोना जैसी वैश्विक महामारी की खात्मा के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद ने भगवान बुद्ध से किया प्रार्थना, कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने घर पर ही सादगी पूर्वक मनाया बुद्ध पूर्णिमा
Image
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वीरांगना, बेतिया राज के अंतिम महारानी जानकी कुंवर की 150वीं जन्म शताब्दी समारोह के आयोजन
Image