बेतिया(प.चं.) :: छात्र व आम जन द्वारा कैब बिल एवं एनआरसी के खिलाफ किया गया उग्र नारेबाजी और प्रदर्शन

शहाबुद्दीन अहमद, कुशीनगर केसरी, बिहार, बेतिया(प.चं.)। नया टोला इंदिरा चौक, बेतिया स्थित कैब बिल एवं एनआरसी के खिलाफ 16 दिसंबर 2019 को छात्र समुदाय व आम जन द्वारा उग्र नारे बाजी और अग्नि प्रदर्शन किया गया। छात्रों का कहना है कि भारत सरकार को कैब बिल और एनआरसी को कैंसिल करना ही होगा नहीं तो हम लोग विरोध प्रदर्शन लगातार करते रहेंगे। जब तक यह कैब बिल एवं एनआरसी को कैंसिल सरकार द्वारा न कर दिया जाए।छात्रों का कहना हैं कि मोदी और अमित शाह संविधान से खेल रहे हैं इसीलिए हिटलर वाला नीति जो संविधान के खिलाफ है इसे न अपनाए इस बिल को टू नेशन बताया गया। जो समाज में नफरत ही नफरत फैलाएगी, हिंसक घटनाओं को यह अंजाम देगी और देती आ रही हैं। इस प्रदर्शन में काफी संख्या में लोगों ने अमित शाह और मोदी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और उग्र प्रदर्शन की साथ ही साथ छात्र सहित आम जन समूहों ने यह भी शंका जताई कि दिल्ली में जो छात्रों के साथ न वहां के आम अवाम के साथ जुल्म हुआ है आगजनी हुई है। उसे भारत सरकार को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। यह बिल आने वाले नए अवाम और नस्ल को बरबाद कर रहीं है इस लिए यह सरकार अभी से इस पर विचार कर अपना बर्ताव बदले।