बेतिया(प.चं.) :: धोखाधड़ी कर रुपया लेने के बाद वापस नहीं करने पर मुकदमा दर्ज

शहाबुद्दीन अहमद, कुशीनगर केसरी, बेतिया(प.चं.), बिहार। स्थानीय मुफस्सिल थाना क्षेत्र के आईटीआई जयप्रकाश नगर की रहने वाली रीता देवी ने स्टेशन चौक वार्ड नंबर 36 की रहने वाली अंतिमा देवी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला में प्राथमिकी दर्ज कराई है।


रीता देवी का कहना है कि पुराने पहचान के वजह से उसने अंतिमा देवी को 150000 रुपैया व्यवसाय करने के लिए दी थी, इससे 4 महीने में लौटाने का वादा आरोपी ने किया था ,यह बात आरोपी ने स्टांप पेपर पर लिख कर दी थी लेकिन दो बार मांगने और टोकने के बादके चेक के द्वारा पैसा दिया मगर दोनों बार खाते में पैसा नहीं होने का कारण चेक बाउंस हो गया, चेक बाउंस होने के पश्चात उस पर लीगल नोटिस भेजने के बाद भी जब पैसा नहीं मिला तो रीता देवी ने अंतिमादेवी से इस बारे में पूछने लगी , तब रीता देवी का कहना है कि आरोपी महिला ने इस बाबत पूछने पर गाली गलौज, मारपीट,व जान से मारने की धमकी देकर पैसा वापस नहीं करने की बात कही। थाना अध्यक्ष अशोक कुमार ने संवाददाता को बताया कि इस मामले में पुलिस जांच कर रही है, जांच उपरांत जो नतीजा सामने आएगा उस पर कार्रवाई की जाएगी। धोखाधड़ी का यह मामला में अंतिमा देवी की ओर से अपने पक्ष में किसी प्रकार की लिखित आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है ,जांच उपरांत ही इस समस्या का समाधान किया जा सकता है।