बेतिया(प.चं.) :: माध्यमिक विद्यालयों में अब अप्रशिक्षित शिक्षक नहीं होंगे बहाल : माध्यमिक शिक्षा निदेशक

शहाबुद्दीन अहमद, बेतिया(प.चं.) बिहार। राज्य के माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में छठे चरण की चल रही नियोजन प्रक्रिया में एक भी अप्रशिक्षित शिक्षक बहाल नहीं होंगे।


माध्यमिक शिक्षा निदेशक गिरिवर दयाल सिंह ने बताया कि सभी संबंधित नियोजन इकाइयों को इस संबंध में जारी आदेश का अनुपालन करने को कहा गया है। निदेशक, गिरी वर दयाल सिंह के आदेश के मुताबिक ,बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा माध्यमिक/उच्च माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2011 के लिए स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि अप्रशिक्षित अभ्यर्थियों को पात्रता परीक्षा में शामिल होने की अनुमति इस शर्त पर दी गई थी कि ऐसे अभ्यर्थियों को 5 वर्ष के अंदर 1 वर्षीय स्नातक B.Ed की योग्यता ग्रहण कर लेना होगा लेकिन अनेक अभ्यर्थियों या संघ द्वारा यह कहा जा रहा है कि औपबंधिक मेधा सूची/अंतिम मेधा सूची को तैयार करने में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के उक्त संबंध में छानबीन की जा रही है जो गलत है। ऐसे में इससे संबंधित सभी नियोजन इकाइयों को शिक्षा विभाग द्वारा निर्देश दिया गया है कि औपबंधिक मेघा सूची/अंतिम मेधा सूची को तैयार करने में आवश्यक रूप से ध्यान रखा जाए कि जो अप्रशिक्षित शिक्षक पात्रता परीक्षा २०११ विद्यालय परीक्षा समिति की शर्तों के अनुसार 5 वर्ष के अंदर प्रशिक्षण प्राप्त कर लिया हो तो उनपर विचार किया जाएगा। शिक्षा विभाग में नियोजन इकाइयों को निर्देश, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में चल रही है नियोजन प्रक्रिया के अंतर्गत माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय में अप्रशिक्षित शिक्षकों की बहाली अब नहीं होगी।