बेतिया(प.चं.) :: मद्यनिषेध द्वारा छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में शराब जप्त, सामग्री सहित चार गिरफ्तार , मुकदमा दर्ज

शहाबुद्दीन अहमद, कुशीनगर केसरी, बेतिया, बिहार। स्थानीय नगर थाना क्षेत्र के बसवरिया अंबेडकरनगर में शराब धंधे बाज पर छापेमारी की गई, इस छापेमारी में पटना मद्य निषेध विभाग की टीम ने छापेमारी की, शिकायत पर पुलिस टीम ने छापेमारी की है ,छापेमारी के क्रम में बड़ी मात्रा में शराब ,गैस सिलेंडर चूल्हा, शराब बनाने में प्रयुक्त माल को जप्त किया गया है। इसी क्रम में महिला सहित चार लोगों को हिरासत में लिया गया है, जिन से पुलिस पूछताछ कर रही है। छापेमारी का नेतृत्व सदर एसडीपीओ पंकज कुमार रावत कर रहे थे। छापेमारी में डॉग स्क्वायड टीम की मदद ली गई है। छापेमारी में नगर, कुमार बाग, श्रीनगर काली बाग ,बानु छापर, मनुआपुल की पुलिस टीम शामिल थी।


छापेमारी के क्रम में पुलिस बास्वरिया अंबेडकर नगर से अभिषेक कुमार, रमेश कुमार,गुदर राम ,गीता देवी को हिरासत में लिया है। नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि छापेमारी में भारी मात्रा में महुआ आदि सामग्री जप्त की गई है। यह करवाई पुलिस ने बड़ी चालाकी के साथ अंबेडकर नगर पहुंची। डॉग स्क्वायड की मदद से कई घरों की तलाशी ली गई। लोगों ने विभाग को टोलफ्री नंबर पर पटना के टीम को शिकायत की थी। जिस पर पटना के मद्यनिषेध टीम ने आकर प्रात: में छापेमारी कर भारी मात्रा में शराब जप्त कर इनके साथ काम करने वाले 4 लोगों को सामानों के साथ पकड़ा है। छापेमारी में चार गैस सिलेंडर, चार चूल्हा ,6 गैलन व दो बोतल शराब ,चार बाइक के अलावा भारी मात्रा में महुआ ,नौसादर, मीठा ,आदि सामग्री जप्त की गई है। सरकार का पुल शराबबंदी कानून का खुल्लम खुल्लम धज्जियां उड़ाई जा रही है और शराबबंदी कानून को ताक पर रखकर ऐसी घटनाएं घट रही है मगर पुलिस प्रशासन है कि चुप्पी साधे हुआ है और इन लोगों के माध्यम से सुविधा शुल्क उसूल लेकर मालामाल हो रहे हैं।


Popular posts
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: मियांपुर दुबौलिया के पूर्व मुखिया के द्वारा खाद्य सामग्री, मास्क, सैनिटाइजर का किया गया वितरण
Image
कुशीनगर :: रिपोर्ट के बारे में पूछने गए गुण्डागर्दी करते हुए डाक्टर ने परिजन को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, मुकदमा नहीं हुआ दर्ज, पीड़ित हुआ न्याय से वंचित
Image
गोरखपुर :: पूर्वी फेस्टिवल में वन टांगिया की आदिवासी महिलाएं वाक करेंगी : सोनिका
Image
बेतिया(प.चं.) :: बिजली बिल अब घर बैठे मोबाइल वैन के माध्यम से होगा जमा : सहायक विद्युत अभियंता
बेतिया (प.चं.) :: 108 वी बिहार दिवस के अवसर पर बिहार के अमर विभूतियों ,शहीदों एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को दी गई श्रद्धांजलि
Image